( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
मध्य प्रदेश के धार जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बड़नगर जेल में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में अपनी कार से चार लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जब खुद वर्दीधारी ही इन आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाएं तो सवाल उठना लाज़मी है. धार जिले के बदनावर से आई एक चौंकाने वाली तस्वीर ने पूरे पुलिस सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया है. बड़नगर जेल में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार से वाहन चलाते हुए चार लोगों को कुचल गई. यह हादसा बुधवार रात जेल रोड स्थित बकरा बाजार क्षेत्र में हुआ.
हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं दो अन्य का इलाज बदनावर के शासकीय चिकित्सालय में जारी है.
कार पर लगा था पुलिस की स्टीकर
महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस का स्टीकर लगाया हुआ था. निजी वाहन में सवार वह कार को तेज रफ्तार से चला रही थी. चार राहगीरों को टक्कर मारने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने आगे खड़े दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला अफसर पूरी तरह नशे में थी.
टक्कर मारने के बाद लोगों से पूछे सवाल
हद तो तब हो गई जब महिला पुलिसकर्मी ने खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश की और घटनास्थल पर मौजूद लोगों से उल्टा सवाल करने लगी. उसने पूछा- “तुम लोग सड़क पर क्यों खड़े थे?” यह पूरा घटनाक्रम अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
घटना के बाद फरियादी मतीन अली की शिकायत पर बदनावर पुलिस ने मामला तो दर्ज किया, लेकिन रिपोर्ट में अज्ञात वाहन चालक लिखा है. वहीं, पीड़ितों ने स्पष्ट रूप से महिलाकर्मी की पहचान की है और साक्ष्य के तौर पर वीडियो भी दिखाया है.