Explore the website

Looking for something?

Tuesday, December 23, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

नगर गौरव दिवस की...

नगर गौरव दिवस की चकाचौंध में लुटा नगर पालिका का खजाना, आज दंश...

DHAR : एमपी के...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) धार में मृत मिले खरगोन में पदस्थ टीआई करणसिंह...
Homeमध्य प्रदेशधार : सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा करेंगे भूमिपूजन, 306 करोड़...

धार : सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा करेंगे भूमिपूजन, 306 करोड़ की सौगात, धार को मिलेगा मेडिकल कॉलेज

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. करीब 266 करोड़ की लागत से बनने वाला यह कॉलेज पीपीपी मॉडल पर आधारित होगा. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 306 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.

एनटीवी टाइम न्यूज धार/ धार जिले के विकास में आज मंगलवार का दिन स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने जा रहा है. वर्षों से मेडिकल कॉलेज का सपना संजोए बैठे जिलेवासियों का इंतजार अब समाप्त होने वाला है. केंद्रीय लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार प्रवास के दौरान जिले के पहले मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे. इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री जिले को कुल 306 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे. कार्यक्रम पीजी कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां प्रशासन द्वारा विशाल सभा की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, विधायक नीना विक्रम वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

266 करोड़ से बनेगा आधुनिक मेडिकल कॉलेज

धार में करीब 266 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, जो पीपीपी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर आधारित होगा. इस कॉलेज के बनने से न केवल धार बल्कि आसपास के आदिवासी अंचलों के विद्यार्थियों के लिए चिकित्सा शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा. कॉलेज परिसर में गहन चिकित्सा इकाई आईसीयू और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसे जिला अस्पताल से भी जोड़ने की योजना है, जिससे स्थानीय नागरिकों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए इंदौर या गुजरात नहीं जाना पड़ेगा.

मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से दूर हुई बाधाएं

मेडिकल कॉलेज का निर्माण वर्ष 2023 में स्वीकृति मिलने के बावजूद तकनीकी कारणों से अटका हुआ था. चयनित जमीन ग्रीन बेल्ट के दायरे में आने के कारण मामला फंसा हुआ था. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वयं इस मामले में संज्ञान लिया, जिसके बाद नगर एवं ग्राम निवेश मंत्रालय ने जमीन को कंजर्वेशन से मुक्त करने के आदेश जारी किए. कॉलेज निर्माण के लिए आमखेड़ा और मालीवाड़ा क्षेत्र में 19.5 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसमें से 17.57 हेक्टेयर भूमि पर भव्य भवन का निर्माण होगा.

20 हजार से अधिक लोग होंगे शामिल, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

प्रशासनिक अनुमान के अनुसार इस भव्य कार्यक्रम में जिलेभर से 20 से 25 हजार लोगों के जुटने की संभावना है. जनता की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर 10 हजार स्क्वायर फीट का विशाल पंडाल लगाया गया है. सुरक्षा के लिहाज से 500 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसमें एक दर्जन टीआई और छह डीएसपी शामिल रहेंगे. सोमवार को पुलिस बल द्वारा हेलीपैड और सभा स्थल तक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

तैयारी पूरी, प्रभारी कलेक्टर

धार के प्रभारी कलेक्टर अभिषेक चौधरी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन और अन्य लोकार्पण कार्यक्रमों की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और लगातार स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्थाओं का रिहर्सल भी किया गया है.

306 करोड़ के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

मुख्यमंत्री इस अवसर पर धारेश्वर मंदिर में धारेश्वर लोक जिसकी लागत 15 करोड़ रुपये है का भूमिपूजन भी करेंगे. इसके अलावा तिरला में 40 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सीएम राइज स्कूल, 10 करोड़ रुपये की लागत से माफीपुरा आमल्या भैरू मार्ग और गीता भवन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की आधारशिला रखी जाएगी. साथ ही विधि महाविद्यालय, धार तरणताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आहू और मोहनपुरा भवन का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version