Explore the website

Looking for something?

Sunday, May 11, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

पीएम मोदी ने पाकिस्तान...

विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा कि सीजफायर लागू हो गया है. भारत...

भारत ने शक्तिशाली हथियार...

एएनआई के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय को ध्वस्त करने के लिए भारत ने...

दस दिन से लापता...

खीरी जनपद के थाना क्षेत्र स्टेशन पूर्वा के रहने वाले सावित्री देवी w/o...

“लखीमपुर से बड़ी खबर…आज...

लखीमपुर के गढ़ी पावर हाउस से जुड़े दो ट्रांसफार्मरों की बिजली आपूर्ति आज...
Homeमध्य प्रदेशधार : सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं थी महिलाएं,ज्वेलर की...

धार : सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं थी महिलाएं,ज्वेलर की दुकान से आभूषण चोरी, फिर लेकर हो गई फरार

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

  • मध्य प्रदेश के धार में दिनदहाड़े ज्वेलर्स के दुकान से गहनों की चोरी हो गई. यहां सोने के गहने बनवाने के बहाने आईं दो महिलाएं आभूषण की चोरी कर फरार हो गई. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के धार में ज्वेलर्स की दुकान से सोने के आभूषण चोरी करने का मामला सामने आया है. यहां दुकान पर महिलाएं सोने की ज्वेलरी बनवाने का बहाना बनाकर आईं और 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गईं. यह मामला धार जिले के बगड़ी कस्बे का है.

गहने खरीद करने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान पर आई थी महिलाएं

दरअसल, धार जिले के बगड़ी कस्बे में दीगोड़ा ज्वेलर्स की दुकान पर महिलाएं सोने की ज्वेलरी बनवाने का बहाना बनाकर आईं और व्यापारी को चकमा देकर करीब 50 हजार रुपये के जेवरात चोरी कर फरार हो गई. यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

महिलाओं ने दिनदहाड़े आभूषण की चोरी की

दुकानदार हिमांशु सोनी के अनुसार, महिलाएं गहने देखने के बहाने दुकान में घुसीं और काफी देर तक गहनों को उलट-पलट कर देखती रहीं. इसके बाद दो गहनों की रकम अलग रखने की बात कहकर चली गईं. जब व्यापारी को होश आया, तब तक महिलाएं फरार हो चुकी थीं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि यही महिलाएं नालछा और घटाबिल्लोद की अन्य ज्वेलर्स की दुकानों पर भी पहुंची थीं, लेकिन वहां कोई वारदात नहीं हो सकी. पीड़ित व्यापारी ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version