नरसिंहपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 8 जुआरी गिरफ्तार, ₹56,650 नकद समेत ताश की गड्डी जब्त
NTV TIME NEWS जबलपुर संभागीय व्यूरो चीफ विमल कुमार चौबे की रिपोर्ट
नरसिंहपुर जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देश पर चलाए जा रहे लगातार अभियान का प्रभाव एक बार फिर देखने को मिला। करेली थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 आरोपियों को धर-दबोचा है। टीम ने मौके से ₹56,650 नकद, ताश के पत्ते और अन्य जुआ सामग्री भी जब्त की है।
कैसे हुई कार्रवाई?
करेली शुगर मिल के सामने जुआ खेलने की सूचना एक विश्वसनीय मुखबिर ने पुलिस को दी थी। सूचना मिलते ही थाना करेली पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर छापामार कार्रवाई की, जिसके दौरान सभी 8 जुआरी मौके से गिरफ्तार कर लिए गए।
गिरफ्तार आरोपी:
रामलाल वर्मा (करपगांव), शिवम कौरव (टिकटोली), गोविंद लोधी (शाहपुर), गोपाल विश्वकर्मा (महादेव वार्ड करेली), दिपेश राजपूत (बघवार), राजेश कौरव (खड़ई), शिव कुमार विश्वकर्मा (गन्नू रधुवंशी का खेत) और कमलेश कहार (शाहपुर) शामिल हैं।
क्या-क्या जब्त हुआ?
- ₹56,650 नकद
- ताश के पत्ते
- अन्य जुआ सामग्री
कौन-कौन रहे कार्रवाई में शामिल?
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, उपनिरीक्षक विजय धुर्वे, सउनि संतलाल मरकाम सहित प्रधान आरक्षक राजेश नंदा और आरक्षक राजेश बागरी, अमित कुमार यादव, चेतन तंतुवाय, सचिन लोधी, विपिन पटेल, राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कानूनी कार्रवाई:
सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि जिले में कानून व्यवस्था मजबूत और सुरक्षित बनी रहे।
