Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
HomeUncategorizedनिगम के दस्तावेज ही निगम की संपति है- महापौर

निगम के दस्तावेज ही निगम की संपति है- महापौर

महापौर द्वारा निगम के डॉक्युमेंट डिजिटलाइजेशन का शुभारम्भ

निगम के दस्तावेज ही निगम की संपति है- महापौर

90 लाख से अधिक दस्तावेजो को स्केन कर करेगे सुरक्षित इंदौर दिनांक 08 जनवरी 2025। सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि नगर निगम इंदौर के डॉक्यूमेंट के डिजिटाइलेशन कार्य का आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम के पुराने परिषद भवन में शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, डॉ. उमाशशि शर्मा, सभापति मुन्नालाल यादव, पूर्व सभापति अजयसिंह नरूका, महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत,निंरजनसिंह चौहान,मनीष शर्मा मामा, सूचना व प्रौद्योगिकी समिति सदस्य सुरेश कुरवाडे, श्रीमती शिखा संदीप दुबे, गजानंद गांवडे सहित पूर्व महापौर परिषद सदस्य, पूर्व पार्षद व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सूचना प्रौद्योगिक समिति सदस्य व पार्षद श्रीमती शिखा संदीप दुबे ने आभार व्यक्त किया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के डिजिटल भारत के स्वपन को इंदौर ने पुरा करने का आज प्रयास किया है, भविष्य में आने वाले 10 से 15 वर्ष के बाद नवीन तकनीक कैसी होगी, इसके दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम इंदौर द्वारा नागरिको की रोजमर्रा की चुनौती के समाधान के साथ ही निगम स्तर की आधारभूत सेवाऐं कि जानकारी व समस्या का समाधान किस प्रकार से डिजिटलाइजेशन के माध्यम से किया जावेगा, इसके लिये हमारे द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा संकल्प था, ग्रीन इंदौर, क्लीन इंदौर के साथ ही डिजिटल इंदौर इसे हमने आज पुरा किया है, साथ ही नगर निगम के 90 लाख से अधिक दस्तावेजो की सुरक्षा को देखते हुए, उसको स्केन कर सुरक्षित करने का कार्य किया है। *महापौर श्री भार्गव* ने कहा कि नगम निगम इंदौर की मुख्य संपति उसके दस्तावेज है, दस्तावेज को सुरक्षित कर हमने अपनी संपति को आने वाले कई सालो के लिये सुरक्षित किया है, साथ ही मान. मुख्यमंत्री जी व मान. नगरीय प्रशासन मंत्री जी के सहयोग से नगर निगम स्वंय का पोर्टल निर्माण कर रहा है, जो कि आगामी 1 अपै्रल से अपना कार्य प्रारम्भ करेगा, निगम के पोर्टल के साथ ही मोबाईल एप भी तैयार कर रहा है, जिसके तहत नागरिक मोबाईल के माध्यम से ही निगम की विभिन्न सुविधाओ का लाभ प्राप्त करेगा। वर्तमान में नगर निगम इंदौर द्वारा डिजिटलाजेशन के क्षेत्र में कई क्षेत्र में कार्य कर रहा है, जिसके तहत चेंबर की जियो टेगिंग, स्ट्रीट लाईट का संचालन करना, शहर में स्थित सीटीपीटी की जानकारी आदि समस्त कार्य एप के माध्यम से किये जा रहे है। *सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रभारी श्री राजेश उदावत* ने कहा कि निगम परिषद के गठन के समय हमारी परिषद ने नगर निगम इंदौर को डिजिटल नगर निगम बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे आज महापौर श्री भार्गव जी के नेतृत्व में पुरा किया है, साथ ही वर्तमान में ई नगर पालिक सिस्टम जो कि भोपाल से संचालित होता है, उसमें समय समय पर समस्या आती रहती है, जिसको दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम स्वंय का पोर्टल निर्माण भी कर रहा है, जिसमें डिजिटल इंदौर के अंतर्गत इंदौर नगर निगम द्वारा वेब पोर्टल का निर्माण करते हुए, निगम द्वारा प्रदान की जाने वाली 24 से अधिक आधारभूत सुविधाऐं प्राप्त होगी, साथ ही निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो के नेटवर्क एवं इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करना, निगम मुख्यालय व झोनल कार्यालयो में प्रस्तावित परियोजना का क्रियान्वयन किया जावेगा। प्रभारी श्री उदावत ने कहा कि आज नगर निगम इंदौर के डॉक्यमंेट डिजिटलाइजेशन का शुभारंभ किया गया, जिसके तहत एक वर्ष की अवधि के भीतर नगर निगम इंदौर के वेब बेस्ड डीएमएस एप्लीकेशन के माध्यम से 90 लाख से अधिक महत्वपूर्ण दस्तावेजो व रिकार्डस का डिजिटलीकरण किया जावेगा, डिजिटलीकरण प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग से दस्तावेज प्राप्त कर, दस्तावेज को स्केन किया जावेगा, फिर दस्तावेज स्केन के दौरान कोई त्रुटि मिलती है तो उसका सुधार होगा, फिर डेटा एन्ट्री कर, स्केन पेज की क्यूसी तैयार करना, निगम स्टाफ से क्यूसी व अनुमोदन कर सर्चेबल पीडीएफ का निर्माण किया जावेगा और उन डीएमएस पर अपलोड किया जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version