Explore the website

Looking for something?

Wednesday, December 24, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

प्रशासन गांव की ओर...

मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रशासन गांव की ओर अभियान के अंतर्गत आज विकासखंड...

एसडीएम शहपुरा एश्वर्य वर्मा...

अगले सप्ताह से सभी विभाग प्रमुख रहेगें मौजूदडिंडौरी : 23 दिसंबर, 2025शहपुरा एसडीएम...

यूनियन कार्बाइड मामले में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) यूनियन कार्बाइड की राख पर हाईकोर्ट ने जताई थी...

धार : सीएम मोहन...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन...
HomeUncategorizedपंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य-अभिभावक संगोष्ठी का सफल आयोजन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में आचार्य-अभिभावक संगोष्ठी का सफल आयोजन

लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में शुक्रवार को आचार्य-अभिभावक संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर संभाग के संभाग निरीक्षक माननीय सुरेश जी एवं अध्यक्ष श्री दिनेश गिरि जी (व्यवसायी) रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
गोष्ठी के मुख्य बिंदु: विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चौहान ने छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति, अध्ययन की आदतें, कक्षा में सहभागिता, अनुशासन, सामाजिक व्यवहार, एवं पाठ्येतर गतिविधियों की विस्तृत जानकारी अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों पर केंद्रित सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाने पर बल दिया।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि अभिभावकों की भूमिका केवल परीक्षा परिणामों तक सीमित न होकर छात्र के सम्पूर्ण विकास में सहायक होनी चाहिए।
मुख्य अतिथि सुरेश जी ने पंचकोषीय विकास और मातृशक्ति की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्षता कर रहे श्री दिनेश गिरि जी ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, विशेषकर कक्षा 10वीं व 12वीं के परीक्षा परिणामों की दीर्घकालिक उपयोगिता पर विचार रखे।
सुझाव एवं सहभागिता की अपील: सभी उपस्थित अभिभावकों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु लिखित सुझाव आमंत्रित किए गए एवं विद्यालय से निरंतर संपर्क बनाए रखने का आग्रह किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंदाकिनी जी ने किया, वहीं स्वागत श्री आशीष जी द्वारा अतिथियों को टीका-बैज लगाकर किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान ने सभी आगंतुकों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरक आयोजनों की निरंतरता की बात कही।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version