Explore the website

Looking for something?

Thursday, July 31, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

डबरा : नंगे पाव...

पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को बाढ़ से प्रभावित कोटरा...

छिंदवाड़ा : नदी में...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) छिंदवाड़ा के कोतवाली थाना कोलाढाना बोदरी नदी में नहाने...

इंदौर में गांजा तस्करी...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में क्राइम ब्रांच ने...

जबलपुर से रायपुर तक...

जबलपुर से रायपुर तक 3 अगस्त से चलेगी पहली इंटरसिटी, एक चेयर AC...
HomeUncategorizedपंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती का दो दिवसीय...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर में विद्या भारती का दो दिवसीय “सरस्वती संस्कार केंद्र शिविर” सफलतापूर्वक संपन्न

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में विद्या भारती अवध प्रांत द्वारा आयोजित दो दिवसीय “सरस्वती संस्कार केंद्र शिविर” का समापन सत्र आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सेवा क्षेत्र की शिक्षा पर केंद्रित इस शिविर में पाँच संस्कार केंद्रों के छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समापन सत्र का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रांत सेवा संयोजक सुरेश मणि सिंह, मातृ भारती की उपाध्यक्ष श्रीमती अंशु बाजपेई, कोषाध्यक्ष श्रीमती शन्नो तिवारी और विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द सिंह चौहान द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण, पुष्पार्चन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। मंच पर विराजमान गणमान्य अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से रोली और बैच लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में मंच पर उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया।
इस दो दिवसीय संस्कार सेवा शिविर के दौरान विभिन्न रचनात्मक और शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समापन सत्र में इन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं इस प्रकार रहे:

  • भाषण प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान – रुचि (संस्कार केंद्र महेवागंज)
  • द्वितीय स्थान – समृद्धि सिंह (पंडित पुरवा)
  • तृतीय स्थान – माही भारती (गोतैयाबाग)
  • चित्रकला प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान – कल्पना (महेवागंज)
  • द्वितीय स्थान – दिनेश (महेवागंज)
  • तृतीय स्थान – अमित सिंह (गोतैयाबाग)
  • एकल गीत प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान – संध्या (महेवागंज)
  • द्वितीय स्थान – राज लोधी (बेलराया)
  • तृतीय स्थान – समृद्धि सिंह (पंडितपुरवा)
  • निबंध प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान – रुचि (महेवागंज)
  • द्वितीय स्थान – माही भारती (गोटाईयाबाग)
  • तृतीय स्थान – नैतिक वर्मा (बेलरायां)
  • सुलेख प्रतियोगिता:
  • प्रथम स्थान – प्रियांशु (महेवागंज)
  • द्वितीय स्थान – रंजना (महेवागंज)
  • तृतीय स्थान – मुदित (महेवागंज)
    मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य अतिथियों ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
    कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आलोक अवस्थी ने वंदना सभा में उपस्थित सभी अतिथियों, संस्कार केंद्र के संचालकों, छात्र-छात्राओं और विद्यालय के आचार्य परिवार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिविर के सफल आयोजन में सभी के सहयोग की सराहना की। यह शिविर निश्चित रूप से सेवा भावना और संस्कारों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version