Explore the website

Looking for something?

Wednesday, January 14, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...

रतलाम : पति-पत्नी वेस्ट...

एनटीवी टाइम न्यूज रतलाम/ रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है।...
Homeमध्य प्रदेशपत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया भोजन परोस रहे प्रबंधन

पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया भोजन परोस रहे प्रबंधन

पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया भोजन परोस रहे प्रबंधन

पत्थलगांव । जशपुर जिले के पत्थलगांव सिविल अस्पताल में मरीजों को घटिया खाना परोसने का मामला सामने आया है। खाने की गुणवत्ता ठीक न होने से कई मरीज अस्पताल का खाना लेने से इंकार कर दिया हैं। यहाँ भर्ती मरीजो का कहना है की यहां ताजा खाना के बजाए बासी बदबूदार भोजन दिया जा रहा है। जबकि नियम यह है कि खाने की गुणवत्ता परखने के बाद ही उसे मरीजों को दिया जाएगा। दोपहर में दिए जाने वाले भोजन में मरीज को गुणवत्तायुक्त पोषण देने का प्रावधान है लेकिन सिर्फ पतली दाल, चावल और एक सब्जी दी गई. उनमे रोटी गायब हैं। जब हमने मरीजों से भोजन की सम्बंध में बात की तो मरीजो ने बताया की दोपहर को रोटी नहीं देते सब्जीबदबूदार रहती है दाल भी खट्टा दे रहे है. घटिया क्वालिटी के भोजन को लेकर बीएमओ तक को जानकारी है। उनके पास मरीजो ने मौखिक शिकायत की है। जबकि अन्य वार्ड जैसे सामान्य वार्ड या फिर प्रसूति वार्ड यहां भी मरीज अपनी व्यथा अधिकारियों को बता चुके हैं। लेकिन सुधार की संभावना नजर नहीं आती। अधिकारी अब नोटिश देकर कारवाई करने की बात कहते नजर आ रहे है। बीएमओ डा जेम्स मिंज ने बताया की खाने की गुणवत्ता ठीक न होने बात संज्ञान आई है। सम्बन्धित ठेकेदार को नोटिश देकर कारवाई किया जायेगा उन्होंने कहा की वे स्वय भोजन का निरिक्षण कर मरीजो को भोजन उपलब्ध करवाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version