Friday, August 29, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeमध्य प्रदेशपीथमपुर : पुलिस थाना सागौर को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना...

पीथमपुर : पुलिस थाना सागौर को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार!

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

5 आरोपीयो को स्मार्ट इन्डस्ट्रीयल पार्क में डकैती की योजना बनाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार करने में मिली सफलता, फालिया,टामी व अन्य सामग्री सहित एक मारूती वेन को आरोपीयो से बरामद करने में मिली सफलता ।

एनटीवी टाइम न्यूज धार/श्रीमान पुलिस उपमानिरीक्षक /पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज सिंह द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर श्री रवि सुनेर के निर्देशन में पुलिस थाना सागौर प्रभारी प्रकाश सरोदे एवं उनकी टीम के द्वारा दिनांक 23.08.2025 को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए स्मार्ट इंडस्ट्रीयल पार्क सागौर में सागौर में स्थित सुनार की दुकान में डाका डालने की योजना बनाते हुए कुल पांच आरोपियो को हथियार व एक मारूती वैन सहित गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 23.08.2025 को थाने के विश्वसनीय मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी सागौर को सूचना प्राप्त हुई की 4 से 5 व्यक्ति सागौर में सुनार की दुकान पर डाका डालने की योजना बना रहे है, सूचना पर हमराह फोर्स व पंचानो की टीम बनाकर थाना प्रभारी सागौर द्वारा ग्राम सुहागपुरा के पास खाली पार्किग स्थल एसआईपी सागौर के पास पहुंचे जहाँ पुलिस द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर दबीश दी जहां पार्किंग के पास संदिग्ध व्यक्तियो को देखा गया जो आपस में बात कर रहे थे कि मिर्ची बाजार सागौर में सुनार की दुकान पर डाका डालगे उन सभी 5 व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा व उनसे नाम पता पूछते अपना नाम 1.रामु उर्फ रामिया पिता जामसिंह जाति भील उम्र 32 साल निवासी मोती नगर सागौर थाना सागौर जिला धार 2. शराफत उर्फ हयात अली पिता आशिक शाह जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड जिला देवास हा.मु. गौशाला के पास सागौर थाना सागौर 3.हनीफ शाह पिता छोटू शाह जाति फकीर उम्र 33 साल निवासी गौशाला के पास सागौर थाना सागौर जिला धार 4.मुनीश उर्फ बुली शाह पिता फजलुद्दीन शाह जाति फकीर उम्र 26 साल निवासी गौशाला के पास सागौर थाना सागौर जिला धार 5. अफरोज शाह पिता इसुब शाह जाति फकीर उम्र 24 साल नि. मोती नगर सागौर थाना सागौर जिला धार का होना बताया । बाद बारी-बारी उन पांचो व्यक्तियो की तलाशी ली गई जिसमें उनके पास से एक धारदार फालिया, एक लोहे की टामी ,एक स्टील का पाईप, प्लास्टिक का ठोस डंडा, शराब के क्वार्टर, टार्च, मिर्ची पावडर, पेचकस, प्लायर एवं एक मारूती वेन होना पाया गया जिन्हे आरोपीयो से जप्त किया गया। सभी पांच आरोपियो के द्वारा सागौर में सुनार की दुकान पर डाका डालने के प्रयोजन से एकत्रित होकर तैयारी करने से धारा 310(4), 310(5) भादवि एवं 25बी आर्म्स एक्ट का आपराधिक कृत्य किया जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर अन्य अपराधो में पूछताछ की जा रही है।

नाम गिरफ्तार आरोपीगण

  • 1.रामु उर्फ रामिया पिता जामसिंह जाति भील उम्र 32 साल निवासी मोती नगर सागौर थाना सागौर जिला धार ( आरोपी पर चोरी, मारपीट व अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्ध है।
  • 2. शराफत उर्फ हयात अली पिता आशिक शाह जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी ग्राम लोहारदा थाना कांटाफोड जिला देवास हा.मु. गौशाला के पास सागौर थाना सागौर (थाना कायथा जिला उज्जैन पक पुर्व में चोरी का अपराध पंजीबद्ध है)
  • 3.हनीफ शाह पिता छोटू शाह जाति फकीर उम्र 33 साल निवासी गौशाला के पास सागौर थाना सागौर जिला धार
  • 4.मुनीश उर्फ बुली शाह पिता फजलुद्दीन शाह जाति फकीर उम्र 26 साल निवासी गौशाला के पास सागौर थाना सागौर
  • 5. अफरोज शाह पिता इसुब शाह जाति फकीर उम्र 24 साल नि. मोती नगर सागौर थाना सागौर जिला धार

जप्त सामग्री

एक धारदार फालिया, एक लोहे की टामी ,एक स्टील का पाईप, प्लास्टिक का ठोस डंडा, शराब के क्वार्टर, टार्च, मिर्ची पावडर, पेचकस, प्लायर एवं एक मारूती वेन क्रमांक MP09BA1512

सम्पुर्ण कार्यवाही में

थाना प्रभारी सागौर प्रकाश सरोदे ,कार्य सउनि. संजय चतुर्वेदी, कार्य. सउनि रामप्रसाद मालवीय, कार्य.सउनि घनश्याम चौधरी कार्य. प्र.आऱ. 818 अनिल राठौर, कार्य. प्र.आर. 455 ब्रजेशसिंह पंवार, कार्य. प्रआर. 627 रवि सुसनेरिया, कार्य.प्र.आर.855 संजय सिसोदिया, आर. 876 अभिषेक वसुनिया, आर. 910 प्रदीप यादव, आर. 1214 धर्मेन्द्र सोलंकी का सराहनीय योगदान रहा ।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments