बहोरीबंद पांडे बस सर्बिस की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्टर सतेंद्र जैन
कटनी बहोरीबंद थाना के अंतर्गत किरहाई पिपरिया पटुरिया निवासी नवीन पिता लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता उम्र 26 वर्ष 16 सितंबर को अपने घर से अपने खेत देखने के लिए सुहार नदी के पास आया था और वापसी अपने घर के लिए जा रहा था तभी सोहन नदी और मढनियों के बीच करीब 11:00 बजे पांडे बस एमपी 21 पी 0963 की जोरदार टक्कर लगने से नवीन का शरीर लहूलुहान हो गया और उसकी मौत हो गई पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर लाश को बहोरीबंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिसका पोस्टमार्टम कराया गया पुलिस ने मर्ग कायम कर कर बस को अपने कब्जे में कर लिया और लास को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिवार के सुपुदृ किया गया जहां पर उनके परिवार के लोगों ने उसका अंतिम संस्कार किया गया।
