बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत अमामुड़ा एवं आश्रित ग्राम खैरझिटी में पदस्थ बिट गार्ड हेमंत कुर्रे पर वन अधिनियम के गंभीर उल्लंघन के आरोप लगे हैं। ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन को सौंपे गए शिकायत पत्र में कहा गया है कि संबंधित बिट गार्ड बीते लगभग दो माह से अपने बिट क्षेत्र से अनुपस्थित है और किसी भी नागरिक का फोन तक नहीं उठाता।
शिकायत में आरोप है कि बिट गार्ड ने अपने स्थान पर एक अन्य व्यक्ति को सुपरवाइजर के रूप में कार्य करने के लिए रखा है, जो वन विभाग का अधिकृत कर्मचारी नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति दिनेश्वर सोनवानी ग्राम अमामुड़ा एवं खैरझिटी के जंगलों से लकड़ी कटवाकर बाहरी लोगों को बेच रहा है। यदि यह आरोप सही पाए जाते हैं तो यह भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन माना जाएगा।
ग्रामीणों का आरोप है कि अवैध लकड़ी तस्करी से जंगलों को भारी नुकसान हो रहा है और क्षेत्र में भय का माहौल बन गया है। शिकायत पत्र में प्रशासन से मांग की गई है कि बिट गार्ड हेमंत कुर्रे और कथित सुपरवाइजर दिनेश्वर सोनवानी के विरुद्ध तत्काल विभागीय एवं कानूनी जांच कर उन्हें बिट क्षेत्र से हटाया जाए।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। फिलहाल प्रशासन की ओर से जांच की प्रक्रिया पर नजर बनी हुई है।.


