Explore the website

Looking for something?

Thursday, December 4, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

पीथमपुर में संभागायुक्त श्री...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/ सम्पूर्ण प्रदेश मे चल रहे...

सीधी : चार युवकों...

एनटीवी टाइम न्यूज सीधी/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र...

इंदौर : IIM की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर आईआईएम में छात्राओं का आरोप, प्लेसमेंट के नाम...

इंदौर : अवैध निर्माण...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/ इंदौर नगर निगम की कार्रवाई...
Homeमध्य प्रदेशबुरहानपुर जिले से बाहर भेजने से पहले सात देसी पिस्टलों के साथ...

बुरहानपुर जिले से बाहर भेजने से पहले सात देसी पिस्टलों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

  • एसपी ने बताया कि हरदीप के पिता तेहर सिंह और उसके भाई के खिलाफ भी अवैध हथियारों की तस्करी के मामले दर्ज है। अवैध हथियारों की खेप पकड़ने में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई तारक अली, प्रधान आरक्षक शादाब अली, आरक्षक मंगल पालवी, जितेन्द्र चौहान, अमर कामडे, गोलू खान वसंदीप की सराहनीय भूमिका रही है।

एन टीवी टाइम प्रतिनिधि/बुरहानपुर। जिले से बाहर भेजी जा रही देसी पिस्टलों की एक और खेप खकनार थाना पुलिस ने पकड़ी है। शुक्रवार शाम खकनार के साईं मंदिर के पास बने प्रतीक्षालय से सात देसी पिस्टलों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें सुभान भिलाला 35 वर्ष निवासी पांगरी और हरदीप सिंह सिकलीगर 19 वर्ष निवासी पाचोरी शामिल हैं।

दोनों खकनार से बस पकड़ कर यह खेप बाहर पहुंचाने वाले थे। इससे पहले ही पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तस्करों से अब खरीददारों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने शनिवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि पाचोरी में लगातार दबिश देने के कारण अब सिकलीगर आसपास के जंगलों में अवैध रूप से हथियार तैयार कर रहे हैं। बरामद पिस्टलों का मूल्य 1.40 लाख रुपये आंका गया है। इस दौरान एएसपी अंतर सिंह कनेश, एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा और खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव भी मौजूद थे।

अवैध हथियार तस्करी की जानकारी देते एसपी देवेंद्र पाटीदार, एएसपी अंतर सिंह कनेश व अन्य।

बालाघाट के दो प्रकरणों में फरार था हरदीप

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि पकड़े गए हरदीप सिंह सिकलीगर के खिलाफ पूर्व में भी बालाघाट जिले के कोतवाली थाने में दो अपराध दर्ज हैं। दोनों की मामलों में वह फरार चल रहा था। इनमें एक मामला आर्म्स एक्ट व डकैती की योजना बनाने और दूसरा आर्म्स एक्ट का है। उसकी गिरफ्तारी की सूचना बालाघाट पुलिस को भी दी गई है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version