महेश राठौड़
बेमौसम हुई बरसात से कीचड़ में तब्दील हुआ रास्ता
बेमौसम बारिश से खेडला किला जाने का मार्ग कीचड़ में तब्दील
हालात सुधारने जनप्रतिनिधि ध्यान दे रहे ना ही अधिकारी
बैतूल:- अचानक हुई बारिश से प्राचीन शिव मंदिर खेडला किला पहुंचने का मार्ग दलदल में तब्दील हो गया। रविवार जब बारिश थमी और धूप खिली तो उबड खाबड मिट्टी युक्त मार्ग मिट्टी में तब्दील हो गया खेड़ली चौक से किला तक 3 किमी के मार्ग में वाहन तो क्या! पैदल चलना दुभर हो गया। प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी ने शिवम साबले ने बताया कि आसपास के गांव के लोगों ने कई बार सड़क बनाने की मांग कर चुके हैं। अनेकों बार मार्ग का भूमिपूजन होने के बाद भी ना तो जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। इस मार्ग की बदहाली से सभी भली भांति वाकिफ है। बारिश के दिनों में तो इस मिट्टी युक्त मार्ग पर इतना दलदल होता है कि 3 महीने चलना दूभर होता है। जिला मुख्यालय बैतूल से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन काल के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति और प्राकृतिक सुंदरता का सहज मिश्रण की पुरातनी धरोहर को समेंटे खड़ा गोंड राजाओं के किले को पर्यटन के नक्शे पर जीवंत कर पुरातत्व विभाग चाहे तो एक अच्छा हेरिटेज बनाया जा सकता है।