( संवाददाता अविनाश तायवाड़े )
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर स्थित आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी में पुलिस को गश्त के दौरान रोड के किनारे युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस युवक को सरकारी अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक सुनील सरियाम ने बताया शुक्रवार रात आवासीय कॉलोनी ड्रीमलैंड सिटी में गश्त कर रहे थे। इस दौरान रोड के डिवाइडर के पास एक बाइक खड़ी दिखी और कुछ ही दूरी पर एक युवक अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था। उसे आवाज देकर जागने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागा तो युवक को सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार दोपहर में ड्रीमलैंड सिटी कॉलोनी के निवासियों के व्हाट्सएप ग्रुप पर मृत युवक और बाइक की फोटो शेयर हुई। तो ड्रीमलैंड सिटी निवासी कमल सोलंकी ने फोटो देखने के बाद युवक की पहचान अपने छोटे साले कविराज गढ़ेकर बतौर की। कमल सोलंकी ने बताया साला कविराज पिता मुन्नाजी गढ़ेकर 29 साल निवासी ग्राम जंबाड़ी शुक्रवार रात में उनके घर पर आया था।