Explore the website

Looking for something?

Saturday, August 2, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

हो जाएं सावधान, कहीं...

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के मौसमगढ़ इलाके में...

मालेगांव केस में बरी...

बीजेपी की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को 2008 के मालेगांव बम...

इंदौर ऑनलाइन गेम की...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र...

नीमच में तस्करी का...

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में मादक पदार्थ विरोधी अभियान जारी रखते हुए,...
Homeबॉलीवुडबॉलीवुड की शान अभिनेता मनोज कुमार का निधन, एमपी में हुई है...

बॉलीवुड की शान अभिनेता मनोज कुमार का निधन, एमपी में हुई है इन फिल्मों की शूटिंग

  • बॉलीवुड के भारत कहे जाने वाले एक्टर, राइटर और डायरेक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया, हृदय संबंधी दिक्कतों और डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस से जूझ रहे थे बॉलीवुड के भारत कुमार, एक्टर के निधन से बॉलीवुड के साथ ही उनके फैंस भी शोक में डूबे, 1957 में एक फैशन ब्रांड से स्क्रीन डेब्यू कर ने वाले मनोज कुमार की कई फिल्मों को मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन्स पर फिल्माया गया है… आप भी जानें उन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम

बॉलीवुड के भारत कहे जाने वाले एक्टर, राइटर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन (Actor Manoj Kumar Passes Away) हो गया। वे 87 वर्ष के थे। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान के कारण उन्हें भारत कुमार नाम मिला, लोग आज भी उन्हें भारत कुमार के नाम से जानते हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि मनोज कुमार ने 1957 में एक फैशन ब्रांड से स्क्रीन डेब्यू किया था, जबकि साल 1958 की फिल्म सहारा में एक्टर ने छोटे किरदार से बड़े परदे पर नजर आए थे। इसके दो साल बाद ही वे फिल्म कांच की गुड़िया नजर आए, जो बतौर हीरो मनोज की पहली फिल्म थी।

उनकी कई फिल्मों की शूटिंग एमपी में हुई है। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में फिल्माई (Filmed in MP) जाने वाली ये फिल्में ऐसी थीं, जो बॉलीवुड में धमाल (Manoj Kumar Blockbuster Movies) मचा गई और मनोज कुमार को देश भक्ति के साथ ही एक रोमांटिक हीरो का खिताब भी दिलाया। थिएटर में ये ऐसी चलीं कि दर्शकों की भीड़ उमड़ती थी। लोग बार-बार उन्हें देखने आते थे।

मनोज कुमार की एमपी में फिल्माई गईं फिल्में, जो ब्लॉकबस्टर रहीं

(Film Shooting in MP) उपकार, हरियाली और रास्ता, वो कौन थी और हिमालय की गोद में, पत्थर के सनम, नील कमल, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान, दो बदन, क्रांति जैसी फिल्में शामिल हैं।

एक किस्सा भी जानें

एमपी की राजधानी भोपाल की बेटी जया बच्चन का एक किस्सा याद आ रहा है, जो बड़ा सुर्खियों में बना रहा। ये किस्सा है जया और मनोज कुमार की अनबन का। एक समय ऐसा भी आया कि इस अनबन के कारण जया ने मनोज को गुंडा तक कह दिया था।

MAnoj Kumar with Jaya Bachchan

दरअसल जया बच्चन बॉलीवुड की उन शख्सियतों में से एक हैं जिन्हें लोग उनकी बेबाकी के लिए भी जानते हैं। जया ने अपने इस को-स्टार मनोज कुमार को सेट पर ही उनके व्यवहार के लिए काफी कुछ सुना डाला था।

लंबी बीमारी के बाद निधन

जानकारी के मुताबिक एक्टर मनोज कुमार हृदय संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे और दूसरी वजह डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस भी बताई जा रही है। एक्टर के निधन के साथ ही इंडस्ट्री के लोग और उनके फैन्स शोक में डूब गए हैं।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version