संवाददाता मोहम्मद एजाज
भजिया ग्राम के कुएं में मिली महिला लैश मायके पक्ष ने लगाया प्रताड़ना का आरोप
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भजिया ग्राम मे 30 वर्षीय महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वहीं घटना की जानकारी बड़वारा पुलिस को दी गई सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं के बाहर निकाल कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया है मृतिका के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले कई दिनों से जीजा एवं उसके परिवार के लोग बहन को प्रताड़ित कर रहे थे पति और परिवार के लोगों से परेशान होकर महिला ने कुएं में कूद कर आत्महत्या की है। फिलहाल बड़वारा पुलिस मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद महिला के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।