Explore the website

Looking for something?

Sunday, January 18, 2026

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

संस्कार पब्लिक हाई स्कूल...

शहपुरा ,,संस्कार पब्लिक स्कूल शहपुरा के विद्यार्थियों को प्रति वर्ष अनुसार शैक्षणिक भ्रमण...

मकर संक्रांति पर अनाथ...

आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के...

छोटे शहर से बड़ा...

छोटे शहर से बड़ा नेतृत्व: भाजपा के युवा नेता मोहित कुमार पांचाल बने...

विदिशा : आठ पुलिस...

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग...
Homeदेशभारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर 'ना'पाक हमला, 'सुदर्शन चक्र'...

भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर ‘ना’पाक हमला, ‘सुदर्शन चक्र’ ने ऐसे की हिफाजत

  • Operation Sindoor Phase 2: रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर हार्पी ड्रोन से वहां के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया.

Operation Sindoor Phase 2: “ऑपरेशन सिंदूर” के पहले चरण के बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात पाकिस्तानी सेना ने 15 भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला किया था. इसके बाद भारतीय सेना ने यह बड़ी कार्रवाई कर करारा जवाब दिया. भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से हुई है. सूत्रों के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है. वहीं रक्षा मंत्रालय ने कहा कि “पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा के पार अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है.

पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान के हमलों के बाद आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर हार्पी ड्रोन से वहां के एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया. भारत की कार्रवाई उसी क्षेत्र में, तेजी के साथ की गई है जैसी पाकिस्तान ने की थी. सूत्रों ने बताया कि लाहौर, सियालकोट, कराची में एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया गया.

7 और 8 मई की बीच की रात को पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के जरिए अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलौदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया. लेकिन इन्हें इंटीग्रेटेड काउंटर यूएएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने निष्क्रिय कर दिया.

पाकिस्तान ने रात में भारत पर हमले की कोशिश की थी. भारत के 15 सैन्य ठिकाने पाकिस्तान के टारगेट पर थे, लेकिन भारत ने पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल सिस्टम को नाकाम कर दिया. भारत ने पहली बार S-400 का इस्तेमाल किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में लाहौर में पाक के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह किया. पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल के मलबे रिकवर किए जा रहे हैं.

पंजाब बॉर्डर पर पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में व्यक्ति को 7-8 मई की दरमियानी रात को गोली मारी गई. अधिकारियों ने बताया कि वह अंधेरे में जानबूझकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करता हुआ पाया गया था. उन्होंने कहा कि शव पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

भारत के विदेश मंत्री ने साफ तौर पर संदेश दिया है कि हम पाकिस्तान के साथ तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं. अगर पाकिस्तान अटैक करता है तो यह तय है कि हम उन्हें करारा जवाब देंगे. आज सर्वदलीय बैठक से पहले प्रधानमंत्री मोदी और अजित डोभाल की मीटिंग भी हुई. सर्वदलीय बैठक में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी चल रहा है.

क्या है भारत का ‘सुदर्शन चक्र’?

भारत के पास रूस से आया लॉन्ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम S-400 SAM (सरफेस टू एयर मिसाइल) है. S-400 हवा के जरिए हो रहे अटैक को रोकता है. भारत ने इसे रूस से खरीदा है. एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम किसी भी देश के लिए रक्षा कवच है. इसकी मदद से दुश्मन देश की तरफ से आने वाले रॉकेट, मिसाइल या ड्रोन को पहले डिटेक्ट किया जाता है.

दुश्मनों की ओर से आने वाले किसी भी मिसाइल को रोकने के लिए बॉर्डर पर तैनात भारत का ‘सुदर्शन' भगवान कृष्ण के शक्तिशाली सुदर्शन चक्र के तर्ज पर भारतीय वायु सेना द्वारा इसे सुदर्शन कहा जाता है.

S-400 SAM को रूस के अल्माज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो द्वारा 1980 के दशक के अंत में विकसित किया गया था. हर S-400 स्क्वाड्रन में 16 वाहन (व्हिकल) होते हैं, जिनमें लॉन्चर, रडार, कंट्रोल सेंटर्स और सहायक वाहन शामिल हैं. यह 600 किमी दूर तक हवाई खतरों को ट्रैक कर सकता है. S-400 चार प्रकार की मिसाइलों का उपयोग करता है, जो 400 किमी तक की दूरी पर लक्ष्य को भेदने में सक्षम हैं.

ये दुश्मन देशों के मिसाइल, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर और फाइटर जेट्स के हमले को रोकने में कारगर है. यह 600 किमी दूर टारगेट को ट्रैक कर लेता है और टारगेट हिट करने की रेंज 400 किमी है. इसे रूस के एलमाज सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने बनाया है और दुनिया के बेहद आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम में इसकी गिनती होती है.

कई डोमेन विशेषज्ञों ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि अभियान में लक्ष्यों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. हालांकि, इसपर अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version