Saturday, August 30, 2025

TOP NEWS

MP News: स्मार्ट मीटर...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज/भोपाल: मध्य प्रदेश में स्मार्ट मीटर से...

Indore में खुलेआम लगा...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज इंदौर/इंदौर में एक बवाल पोस्टर से...

पीथमपुर : पुलिस थाना...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) एनटीवी टाइम न्यूज पीथमपुर/औद्योगिक नगरी पीथमपुर में पुलिस...

ठेकेदार और अफसरों पर...

शहपुरा नगर में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर अब राजनीति गरमा गई...
Homeदेशभारत ने पाकिस्तान का कारोबार कर दिया तबाह, अब गली-गली ढूंढ रहा...

भारत ने पाकिस्तान का कारोबार कर दिया तबाह, अब गली-गली ढूंढ रहा है खरीदार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान से सभी व्यापारिक संबंध तोड़े जाने के फैसले का असर अब साफ दिखने लगा है। इस फैसले के तहत भारत ने ‘हिमालयन पिंक सॉल्ट’ यानी सेंधा नमक की खास किस्म के आयात पर भी रोक लगा दी है। इससे पाकिस्तान के स्थानीय नमक कारोबारियों को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि भारत इस नमक का सबसे बड़ा खरीदार रहा है।

आतंकी हमले के बाद टूटे व्यापारिक रिश्ते

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंधों को पूरी तरह समाप्त कर दिया। इसका सीधा असर सेंधा नमक के निर्यात पर पड़ा है, जिसकी भारत में जबरदस्त मांग थी।

सेंधा नमक का उत्पादन और पाकिस्तान की भूमिका

पाकिस्तान, विशेषकर पंजाब प्रांत के खेवड़ा क्षेत्र, दुनिया के सबसे बड़े सेंधा नमक उत्पादकों में गिना जाता है। यहां 30 प्रोसेसिंग यूनिट्स के साथ पाकिस्तान की सबसे बड़ी नमक खदानें मौजूद हैं। वर्ष 2024 में पाकिस्तान ने करीब 3,50,000 टन सेंधा नमक निर्यात किया था, जिसकी अनुमानित कीमत 12 करोड़ डॉलर आंकी गई थी।

भारत में निर्यात पर लगी रोक से नुकसान

गनी इंटरनेशनल के वरिष्ठ निदेशक मंसूर अहमद ने कहा, “भारत हमारा सबसे बड़ा बाजार था। वहां सेंधा नमक को प्रोसेस कर महंगे दामों पर दुनिया भर में बेचा जाता था। प्रतिबंध के बाद यह पूरी आपूर्ति बंद हो चुकी है।” उन्होंने दावा किया कि भारत, पाकिस्तान और चीन के साथ वैश्विक नमक बाजार में अग्रणी है, लेकिन हिमालयन सेंधा नमक केवल पाकिस्तान में ही प्राकृतिक रूप से पाया जाता है।

चीन बना नया खरीदार, अन्य देशों पर भी फोकस

इत्तेफाक कंपनीज के सीईओ शहजाद जावेद ने बताया कि 2025 की पहली तिमाही में पाकिस्तान से चीन को सेंधा नमक का निर्यात 40% तक बढ़ा है। मार्च 2025 तिमाही में पाकिस्तान ने चीन को 18.3 लाख डॉलर मूल्य का 136.4 करोड़ किलोग्राम नमक निर्यात किया।

अब पाकिस्तान के निर्यातक अमेरिका, वियतनाम, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किये, नीदरलैंड, इटली, ब्रिटेन, जर्मनी, ब्राजील, यूएई, जापान, सिंगापुर, चिली, दक्षिण अफ्रीका और रूस जैसे देशों में नए बाजार तलाशने में जुटे हैं।

भारतीय बाजार में कीमतों में उछाल

सेंधा नमक विनिर्माता संघ (SMAP) की प्रमुख साइमा अख्तर ने कहा कि जब नमक भारत में निर्यात किया जाता था, तब इसकी कीमत 45–50 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अब भारत में इसकी खुदरा कीमत 70–80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सेंधा नमक की वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य लाभों के कारण भारी मांग बनी हुई है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments