Explore the website

Looking for something?

Saturday, April 12, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

ग्वालियर में आग का...

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गेहूं की खेत में आग लग गई. आग...

महू : हनुमान जयंती...

( संवाददाता प्रकाश सिंह सिसोदिया ) महू/हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिरों में भक्तों...

इंदौर : सात साल...

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर ) इंदौर में एक युवती ने जन्मदिन पर केक की...

इंदौर : नामी होटल...

( संवाददाता आशीष जवखेड़कर ) सुसाइड के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं....
Homeमध्य प्रदेशभोपाल : शिकायतों की पूंछ के साथ घिसटते हुए पहुंचा किसान, राजधानी...

भोपाल : शिकायतों की पूंछ के साथ घिसटते हुए पहुंचा किसान, राजधानी में अनोखा विरोध प्रदर्शन

  • पीने का पानी नहीं मिलने से परेशान किसान ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन, 100 आवेदनों की पूछ लगाकर पहुंचा कमिश्नर कार्यालय.

भोपाल : राजधानी भोपाल से कुछ किसानों के विरोध की अनोखी तस्वीर सामने आई है. यहां के बिशनखेड़ी गांव में जल संकट और दूसरी शिकायतों को लेकर किसानों ने कुछ ऐसा किया कि लोग देखते रह गए. दरअसल, बिशनखेड़ी गांव के कुछ किसान भोपाल कमिश्नर ऑफिस शिकायतों की पूछ लेकर पहुंचे. इसमें से एक किसान शिकायतों की पूंछ लगाकर घुटनों के बल रेंगते हुए कमिश्नर कार्यालय तक पहुंचा. किसान ने आरोप लगाया कि उसने ग्राम पंचायतों में नल कूप खनन कराए जाने को लेकर कई बार आवेदन दिया लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की.

100 से ज्यादा आवेदनों की पूंछ बांधकर पहुंचा किसान

किसान ने कहा कि नल कूप खनन न किए जाने से गांव में पानी का संकट पैदा हो गया है. किसान ने आरोप लगाया कि पूर्व में जो नलकूप खनन क्षेत्र में हुआ उसपर सरपंच पति का कब्जा है और गांव वालों को उसका उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है.

100 से ज्यादा आवेदनों की पूंछ

बिशनखेड़ी के रहने वाले किसान बजरंगी नागर तकरीबन 100 से ज्यादा आवेदनों की पूंछ बनाकर रेंगते हुए भोपाल कमिश्नर ऑफिस पहुंचे. उनके साथ बिशनखेड़ी गांव के ग्रामीण भी साथ थे. किसान ने भोपाल कमिश्नर संजीव सिंह के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा, ” लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने बिशनखेड़ी गांव के धाकड़ मोहल्ला मुरलीधर बाड़े के पास नलकूप खनन कराने के आदेश दिए हैं. इसके बाद भी सरपंच पति दवाब डालकर नलकूप खनन नहीं कराने दे रहा. एक बार तो सीहोर तहसीलदार ने ही फोन लगाकर नलकूप का खनन रोक दिया था. नलकूप खनन न होने से लोगों को पीने के पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है.”

इस तरह कमिश्नर कार्यालय पहुंचे बिशनखेड़ी के किसान

20 हैंडपंप, लेकिन सिर्फ 2 ही चालू

किसान ने कमिश्नर कार्यालय में शिकायत करते हुए आगे कहा, ” बिशनखेड़ी गांव की आबादी तकरीबन 2 हजार है. गांव में 20 हैंडपंप हैं, लेकिन इनमें से जलापूर्ति सिर्फ दो हैंडपंप से ही हो रही है. बाकी हैंडपंप सूख चुके हैं. इसकी वजह से लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन से लेकर मुख्यमंत्री के नाम तक शिकायत भेजी जा चुकी है, लेकिन अब तक शिकायत का समाधान नहीं हो सका. उधर भोपाल कमिश्नर ने शिकायत पर कार्रवाई करने के भरोसा दिलाया है.”

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version