( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा था कि, मैं इंदौर के विकास के लिए किसी भी बड़े नेता से मंत्री से या मुख्यमंत्री से लड़ सकता हूं. जीतू पटवारी ने आड़ों हाथ लेते कहा कि वो कभी वह कहते हैं कि मेरे दोनों हाथ बंधे हैं मैं ठाकुर, कभी वह कहते हैं कि वन विभाग वाले मेरी सुन नहीं रहे हैं.
Jitu Patwari Vs Kailash Vijayvargiya: शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीच राजनीतिक बयानबाजी कोई नई बात नहीं है. मीडिया में सुर्खियां बटोर रहे विजयवर्गीय के ताजा बयान पर पटवारी ने रविवार को धार जिले में कहा कि कैलाश विजयवर्गीय अलग-अलग समय पर अलग-अलग बातें कहते रहते हैं.
कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में कहा था कि, मैं इंदौर के विकास के लिए किसी भी बड़े नेता से मंत्री से या मुख्यमंत्री से लड़ सकता हूं. जीतू पटवारी ने आड़ों हाथ लेते कहा कि वो कभी वह कहते हैं कि मेरे दोनों हाथ बंधे हैं मैं ठाकुर, कभी वह कहते हैं कि वन विभाग वाले मेरी सुन नहीं रहे हैं.
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा था कि वो इंदौर के लिए मंत्री और मुख्यमंत्री भी भिड़ सकते हैं
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने बीते शनिवार को इंदौर के प्रति अपने गहरे लगाव और समर्पण को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़े तो वे इंदौर के लिए किसी से भी भिड़ सकते हैं, चाहे वह मुख्यमंत्री हों या कोई बड़ा मंत्री. अपने इस बयान को लेकर मंत्री जीतू पटवारी के निशाने पर आए हैं.
एक बयान में जीतू पटवारी को नॉन सीरियस नेता बता चुके हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
गौरतलब है मंत्री कैलाश विजयवर्गी एक बयान मे जीतू पटवारी को नॉन सीरियस नेता बता चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए विजयवर्गीय ने एक बार कहा था कि अगर वो कहते हैं कि चक्का जाम करने जा रहे हैं, तो प्रशासन उनकी तलाश में जुट जाती है, लेकिन जीतू पटवारी के आंदोलन को लेकर प्रशासन परेशान नही होती है, क्योंकि वो एक नॉन सीरियस नेता हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने धार जिले के धरमपुरी में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ यह प्रतिक्रिया दी. जीतू पटवारी रविवार को कुक्षी में पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह हन्नी बघेल की कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इस दौरान मीडिया के सवाल पर उन्होंने यह बयान दिया.
‘इंदौर के विकास में जो भी बाधा आएगी, मैं उसे हटाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगा’
उल्लेखनीय हैं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनने वाली एक सड़क का भूमिपूजन किया और इंदौर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि भावनाओं से जुड़ा हुआ परिवार है. इसके विकास में जो भी बाधा आएगी, मैं उसे हटाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करूंगा.
7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके कैलाश विजयवर्गीय सातों बार चुनाव जीतने में सफल रहे
वरिष्ठ बीजेपी नेता कैलाश विजयर्गीय मध्य प्रदश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और प्रदेश में उनकी गिनती भाजपा में एक बड़े नेताओं में होती हैं. वर्तमान में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नाम एक अद्भुत रिकॉर्ड हैं. अब तक 7 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके विजयवर्गीय सातों बार चुनाव जीतने में सफल रहे, वे अब तक एक बार भी चुनाव नहीं हारे हैं.