आज दिनांक 15 जनवरी 2026 को कलेक्टर महोदया श्रीमती अंजू पवन भदौरिया के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंह सिंगौर के मार्गदर्शन में मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डेम घाट डिंडोरी एवं शंकर घाट डिंडोरी में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रसार हेतु विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अनाथ एवं निराश्रित बच्चों के लिए संचालित स्पॉन्सरशिप योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बताया गया कि ऐसे बच्चे—
जिनके दोनों माता-पिता का निधन हो चुका है, अथवा
जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु हो चुकी है तथा परिवार उनकी देखरेख एवं पालन-पोषण करने में सक्षम नहीं है,
उन्हें शासन द्वारा स्पॉन्सरशिप योजना के अंतर्गत ₹4000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे बच्चों की शिक्षा, पोषण एवं समग्र विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इसके साथ ही उपस्थित नागरिकों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम तथा बच्चों के संरक्षण से संबंधित कानूनों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से
परीवीक्षा अधिकारी श्री प्रकाश यादव,
परामर्शदाता श्रीमती सुषमा डोंगरे,
आउटरीच कार्यकर्ता पूजा टेकाम
तथा वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े बच्चों तक शासकीय सहायता पहुँचाना एवं आमजन को बाल संरक्षण के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।

