- मध्य प्रदेश के मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने रेत माफिया को ‘पेट माफिया’ बताया था। उन्होंने कहा था कि इन लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है, इसलिए पेट पालने के लिए यह काम कर रहे है। मंत्री के इस बयान का जमकर विरोध हो रहा है। अभी तक हुई घटनाओं में यह सामने आया है कि रेत माफिया हर साल कई लोगों की कुचलकर जान ले रहे हैं।
मुरैना(Sand Mafia in Morena)। रेत माफिया ने अंबाह में वनटीम पर हमला कर जब्त किए गए ट्रैक्टर को छुड़ा लिया। इस घटना पर विधानसभा में पूछे गए सवाल पर सुमावली के विधायक और मप्र सरकार के कृषि मंत्री ऐंदल सिंह कंषाना ने रेत माफिया को पेट माफिया की उपाधि देते हुए कह दिया, कि मुरैना में कोई रोजगार नहीं, पेट पालने के लिए रेत का कारोबार किया जा रहा है।
सरकार के जिम्मेदार मंत्री अवैध रेत के कारोबार और रेत माफिया को किसी भी नजर से देखें, लेकिन रूह कंपा देने वाली हकीकत यह है, कि अवैध रेत के इस कारोबार के आगे रेत माफिया लोगों की जान की कीमत नहीं समझ रहे। अवैध रेत लेकर अंधी रफ्तार में दौड़ रहे रेत माफिया के वाहन हर साल औसतन पांच लोगों की जान ले रहे हैं।