मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर विरोध का अनोखा तरीका अपनाया.
मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस विधायकों ने जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक बीन लेकर पहुंचे. दो विधायक भैंस का मुखौटा पहनकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद प्रतीकात्मक भैंस के आगे कांग्रेस विधायकों ने बीन बजाई. वहीं, कांग्रेस के प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने करारा कटाक्ष करते हुए कहा “कभी गिरगिट लेकर आते हैं तो कभी बीन और भैंस. कांग्रेस हमेशा रंग ही बदलती आई है.”
सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व कांग्रेस विधायकों ने भैंस के आगे बीन बजाने का प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया “बीजेपी सरकार संवेदनहीन हो चुकी है. जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है. ठीक इसी तरह यह प्रदेश सरकार विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर मौन है. सरकार को न युवाओं के रोजगार की चिंता है, न ही किसानों की फिक्र.”
जनता के मुद्दों पर मौन साधे है सरकार
उमंग सिंघार ने कहा “जनता महंगाई से जूझ रही है, युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं. किसान अपने हक के लिए आंदोलन कर रहे हैं. OBC को 27% आरक्षण अब तक नहीं मिला. लाड़ली बहनों से 3000 रुपये का वादा अधूरा है, लेकिन सरकार है कि आंख मूंदकर बैठी है. इनसे जुडे] सवालों पर न तो सरकार सुनती है न बोलती है. लेकिन कांग्रेस ने भी तय कर लिया है कि जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाएगी.”
कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण पर भी सरकार को घेरा
गौरतलब है कि कांग्रेस ने एक दिन पहले गिरगिट लेकर प्रदर्शन किया था. हालांकि सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा सचिवालय द्वारा सभी विधायकों को पत्र भेज कर आग्रह किया गया था कि विधानसभा परिसर में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी ना की जाए. हालांकि कांग्रेस ने पहले ही दिन इसकी अनदेखी करते हुए नारेबाजी की. कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण को लेकर भी सरकार को घेरा.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया पलटवार
वहीं, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस विधायकों द्वारा गिरगिट और भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किए जाने को लेकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री ने कहा “करीब ढाई लाख मतदाताओं से चुनकर आता है विधायक. इसलिए विधायकों को अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए.”
मुख्यमंत्री ने कहा “जिस तरह से प्रदर्शन किया जा रहा है, ये देखकर वन्य प्राणियों पर दया आती है. वन्यप्राणियों का वेष धर के प्रदर्शन करते हैं कांग्रेसी. आजादी के बाद से ही कांग्रेस के लोग रंग बदलते आ रहे हैं. कांग्रेस का चरित्र बताता है कि उन्होंने कितनी जमीन सिंचित योग्य बनाई. कांग्रेस अलग-अलग समाज को भड़काने का काम करती है. कांग्रेस की सरकार भी थी, कभी जातिगत जनगणना नहीं कराई गई.”