Explore the website

Looking for something?

Wednesday, December 24, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeउत्तर प्रदेश'मम्मी-मम्मी' चिल्लाती रही यास्मीन, कुत्तों ने नहीं छोड़ा जिंदा... बच्ची की मौत...

‘मम्मी-मम्मी’ चिल्लाती रही यास्मीन, कुत्तों ने नहीं छोड़ा जिंदा… बच्ची की मौत से सदमे में पूरा परिवार

उत्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के अफजलगढ़ क्षेत्र में एक बेहद दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां फैजी कॉलोनी में आवारा कुत्तों के झुंड ने एक 5 साल की मासूम बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और नगर पालिका की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है।

क्या हुआ था हादसे के दिन?

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना फैजी कॉलोनी की है। यहां रहने वाली गुलशन नाम की महिला अपनी 5 साल की बेटी यास्मीन के साथ दूध लेने के लिए गई थीं। दूध लेकर लौटते समय गुलशन आगे निकल गईं और यास्मीन थोड़ी पीछे रह गई। तभी अचानक 10-12 आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्तों ने यास्मीन को कई जगह से नोच डाला और खींचते हुए दूर ले गए। बच्ची दर्द से चिल्लाती रही लेकिन आसपास कोई नहीं था जो उसकी मदद कर सके। थोड़ी देर बाद एक राहगीर ने बच्ची को खून से लथपथ हालत में देखा और शोर मचाया। तब तक बच्ची की हालत गंभीर हो चुकी थी।

अस्पताल पहुंचने से पहले ही तोड़ा दम

परिजन जब तक घटनास्थल पर पहुंचे और बच्ची को सीएचसी अस्पताल लेकर गए, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

लोगों में आक्रोश, नगर पालिका पर गंभीर आरोप

घटना के बाद पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार नगर पालिका को इलाके में बढ़ती कुत्तों की संख्या को लेकर शिकायत दी थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद लोग डरे हुए हैं और अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों की धरपकड़ की जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version