मादक पदार्थ की तस्करी में फरार इनामी बदमाश देवास से गिरफ्तार
- एक साथी 8 माह पूर्व पकड़ाया था
इंदौर/पीथमपुर। अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार एक इनामी बदमाश को पीथमपुर पुलिस ने देवास से गिरफ्तार कर लिया। इसका एक साथी 8 माह पहले पकड़ा गया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थाना पीथमपुर सेक्टर-1 पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम जाकिर पिता शबीर हुसैन निवासी ममन टोला देवास है। यह अवैध मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण में पुलिस को करीब 8 माह पहले चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत गठित टीम ने गत 3 अप्रैल 2024 को घेराबंदी कर आरोपी जिबरान कुरैशी, जाफर कुरैशी को 5 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ दबोचा था। इनसे बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई गई थी। इस प्रकरण में आरोपी जाकिर फरार चल रहा था। निरीक्षक ओपी अहीर ने बताया कि पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर गत रात देवास बस स्टैंड पर घेराबंदी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।