Explore the website

Looking for something?

Wednesday, December 24, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

खातेगांव में भारी बवाल,अतिक्रमण...

एनटीवी टाइम न्यूज खातेगांव/ खातेगांव से एक बड़ी बवाल की खबर सामने आ...

CG NEWS : होटल...

एनटीवी टाइम न्यूज दुर्ग/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में क्राउड होटल में चल...

बैतूल : मुलताई में...

( मुलताई संवाददाता अविनाश तायवाड़े ) पुलिस ने मौके पर...

उज्जैन : छात्रा से...

उज्जैन में एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके बाद...
Homeमध्य प्रदेशमाननीय विधायक अभिलाष पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया

माननीय विधायक अभिलाष पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया

माननीय विधायक अभिलाष पांडे की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न कराया गया

जबलपुर संभाग ब्यूरो ….विमल चौवे

स्टेडियम किंग्स,भारत द्वारा आज ‘सेवा भारती’नरसिंह मंदिर की जनजाति छात्राओं सहित अन्य छात्राएं बड़ी संख्या में समदड़िया मॉल में दोपहर 2:30 बजे विवेक अग्निहोत्री निर्मित और निर्देशित फिल्म “द बंगाल फाइल्स” का प्रदर्शन देखने स्टेडियम किंग्स, भारत के सदस्यों के साथ पहुंचे। जहां मुख्य अतिथियों का स्वागत स्टेडियम किंग्स,भारत की सदस्यों द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित उत्तर-मध्य के माननीय विधायक श्री अभिलाष पांडे जी ने उपस्थित होकर इस फिल्म के महत्व को समझाते हुए सभी छात्राओं का अभिवादन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। साथ ही दर्शक छात्राओं के साथ हाल के अंदर सामूहिक राष्ट्रगीत में शामिल हुए। आभार प्रदर्शन की श्रृंखला में स्टेडियम किंग्स के एडमिन श्री जितेंद्र सिंह ‘जित्तू’ ने इस फिल्म के महत्व को बताते हुए बताया कि इस फिल्म के आयोजन का उद्देश्य आजादी की लड़ाई में शामिल उन गुमनाम नायकों के योगदान को नमन करना, जिनके अभूतपूर्व साहस और बलिदान की वजह से मानवता के महाविनाश को रोकना, हिंदुओं और माता-बहनों के साथ हुए घृणित अत्याचार को इतिहास के पन्नों में दफन करने और एक वर्ग के लोगों के लिए अंधा समर्थन करना, और उन्हें ही पीड़ित साबित करने की कुत्सित चेष्टा, आजादी की लड़ाई में षड्यंत्र रचकर ऐसे नायकों को भुलाकर श्रेय किसी और को देने का प्रयास किया गया। जिसका फिल्म के माध्यम से भारत के सच्चे इतिहास से आज के बच्चों का परिचय कराना है। स्टेडियम किंग्स, भारत की पूरी टीम सर्वप्रथम अभिनेश गुप्ता,नीतीश अग्रवाल, रजनीश सिंह, दीपक द्विवेदी, सत्येंद्र पचौरी, राकेश अमलाथे आदि ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कठोर परिश्रम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version