Explore the website

Looking for something?

Saturday, December 27, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

बिलासपुर जिले की ग्राम...

बिलासपुर जिले की ग्राम पंचायत अमामुड़ा एवं आश्रित ग्राम खैरझिटी में पदस्थ बिट...

छतरपुर जिला जेल में...

जेलर दिलीप सिंह जाटव को हटाने का आदेश जारी. मामले में मजिस्ट्रेट जांच...

इंदौर में पति ने...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक पति ने...

सतना में सनसनी कांड,...

एनटीवी टाइम न्यूज सतना/ मध्यप्रदेश के सतना से एक ऐसा मामला आया है...
Homeछत्तीसगढमुख्यमंत्री के गृह जिले में भूमाफियाओं का आतंक जारी

मुख्यमंत्री के गृह जिले में भूमाफियाओं का आतंक जारी

अजीत गुप्ता

मुख्यमंत्री के गृह जिले में भूमाफियाओं का आतंक जारी, सरकारी भूमि पर करवा दिया फर्जी नक्शा,राजस्व के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत हुई उजागर,लिखित शिकायत के बाद भी कछुए की चाल रेंग रहा राजस्व अमला

निजी जमीन दिखा सरकारी भूमि पर कटवा दिया नक्शा और कर लिया कब्जा जब ग्रामीणों ने किया विरोध तो हक्के बक्के रह गए जमीन क्रेता*

जी हां दरहसल मामला कहीं और का नहीं बल्कि प्रदेश के सियासी मुखिया विष्णु देव साय के गृह जिले का है जहां की भूमाफियाओं का कारनामा सुनकर आप दंग ही नहीं बल्कि हक्के बक्के रह जाएंगे आपको बता दें कि पत्थलगांव तहलसील से लगे लुड़ेग से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आ रहा है जहां की भूमाफियों द्वारा निजी जमीन को दिखाकर सरकारी भूमि पर नक्शा काटकर भूमाफियाओं को सुपुर्द कर दिया गया मामला सन 2023 का है जब विक्रेता खजांची अग्रवाल व प्रवीण अग्रवाल द्वारा नक्शा क्रमांक 121/208 जो कि मौके पर दूसरे स्थान पर मौजूद है उसे क्रेता परशुराम अग्रवाल व ह्रितिक अग्रवाल को फर्जी तरीके से नक्शा कटवा कर विक्रय कर दिया गया मामला तो तब उजागर हुआ जब क्रेता के द्वारा उक्त सरकारी भूमि पर अपना कब्जा करना चालू कर दिया गया, मामले में लुड़ेग के ग्रामीणों ने जब सरकारी भूमि में कब्जा होते देख क्रेता को मना करना चाहा तो मौके पर क्रेता आग बबूला हो उठा और फिर ग्रामीणों के घोर विरोध और शिकायत के बाद भूमि में काम बंद कर दिया गया पर सबसे अहम बात तो यह है कि भूमि किसी और स्थान पर मौजूद रहने के बाद भी पटवारी और आर आई के द्वारा नक्शे को सरकारी भूमि पर दर्शा देना कहीं न कहीं भूमाफियाओं के साथ साठ गांठ का होना इशारा करता है,सबसे बड़ी बता तो ये है कि मामले की लिखित शिकायत के बाद भी राजस्व के अधिकारी इस मामले पर कोई कार्यवाही करते नजर नहीं आ रहे हैं तो देखना अब ये होगा कि खबर प्रकाशन के बाद क्या राजस्व विभाग कोई प्रतिक्रिया करती नजर आती है या फिर से राजस्व विभाग बड़े उद्योगपतियों के सामने नतमस्तक होती नजर आएगी ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version