मध्य प्रदेश में शताब्दी एक्सप्रेस पर लगातार हो रहा पथराव, मुरैना में शताब्दी एक्सप्रेस और जीटी एक्सप्रेस पर फिर से हुआ पथराव.
मुरैना: मध्य प्रदेश में शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. ग्वालियर, विदिशा के बाद बुधवार रात मुरैना में भी उवद्रवियों ने शताब्दी और जीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया है. इस पथराव में ट्रेनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और दो यात्री घायल हुए हैं. घायल में से एक का इलाज मुरैना जिले अस्पताल में कराया गया. घटना सिंगल बस्ती एरिया क्षेत्र की बताई गई है. पथराव करने वाले आरोपी आवारा-शराबी किस्म के लोग बताये गए हैं.
मुरैना में शताब्दी और जीटी एक्सप्रेस पर पथराव
बताया गया की बुधवार की रात जीटी एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली की ओर से चलकर मुरैना स्टेशन पहुंच रही थी. ठीक इसी समय शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन मुरैना स्टेशन छोड़कर दिल्ली की ओर रवाना हुई थी. रात करीब 9 बजे दोनों ट्रेन मुरैना स्टेशन के नजदीक सिंगल बस्ती एरिया से गुजर रही थी. इसी दौरान रेलवे ट्रैक किनारे बैठे कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेनों पर पथराव कर दिया. इस पथराव से दोनों ट्रेनों की खिड़कियों के शीशे चटक गए और टूट गए.

खिड़कियों के कांच में दरार, दो यात्री घायल
खिड़कियों के कांच लगने से GT एक्सप्रेस ट्रेन के दो यात्री घायल हो गए. घायलों में से एक को उतारकर मुरैना जिला अस्पताल ले जाया गया. यहां पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. यात्री का नाम अरविंद राजपूत बताया गया है. आरपीएफ थाना पुलिस ने अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में आरपीएफ को मौके पर शराब की खाली बोतल मिली है. ऐसा प्रतीत होता है कि, पथराव करने वाले आरोपी इसी एरिया के रहने वाले होंगे.

बदमाशों की हो रही तलाश
आरपीएफ थाने के जवानों ने बदमाशों की तलाश में गुरुवार को दोपहर से शाम तक सिंगल बस्ती एरिया में रेड की थी, लेकिन कुछ सफलता हाथ न लगी. इस मामले में आरपीएफ थाना प्रभारी निरंजन सिंह का कहना है कि, “कुछ असामाजिक तत्वों ने जीटी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया है. आरोपी स्थानीय लोग रहे होंगे. उनकी तलाश की जा रही है.”
कई दिनों से पत्थरबाजी, RPF पास कराएंगे ट्रेन
गौरतलब है कि इससे पहले 12 जून की रात को भोापल से दिल्ली जाते वक्त सुपरफास्ट शताब्दी एक्सप्रेस में ग्वालियर के पास पत्थरबाजी हुई थी. तब ट्रेन की खिड़कियों में दरार आ गई थी. इसके बाद 23 जून को एक बार फिर शताब्दी एक्सप्रेस पर बदमाशों ने पत्थर फेंके थे. कुछ दिनों से लगातार हो रही पत्थरबाजी की घटना के बाद रेलवे ने ट्रेन को सुरक्षा देगी. लिहाजा आरपीएफ के जवान ट्रेनों को प्लेटफार्म से सुरक्षित पास कराएंगे.