Explore the website

Looking for something?

Friday, March 14, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

PANNA : मातम में...

घर में सो रहे टीचर की बेरहमी से हत्या, चार बच्चों के सिर...

SEHORE : मिनटों में...

गर्मी का मौसम आते ही ग्रामीण अंचलों में आगजनी की घटना देखने को...

UJJAIN : उज्जैन में...

उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली का त्योहार परंपरा अनुसार हर्षोल्लास से मनाया...

होली पर भद्रा का...

दीपक तिवारीहोली पर भद्रा का साया रहने से आज रात 11 बजकर 27...
Homeमध्य प्रदेशमुलताई पुलिस द्वारा जे.सी.बी मशीन चोरी के प्रकरण मे आरोपी को 24...

मुलताई पुलिस द्वारा जे.सी.बी मशीन चोरी के प्रकरण मे आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

जिला बैतूल

मुलताई पुलिस द्वारा जे.सी.बी मशीन चोरी के प्रकरण मे आरोपी को 24 घण्टे के भीतर किया गिरफ्तार

रिपोर्टर✍️ अविनाश तायवाड़े

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति कमला जोशी व्दारा चोरी के प्रकरणो मे चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एसडीओपी मुलताई श्री मयंक तिवारी जी के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी मुलताई श्री देवकरण डेहरिया के निर्देशन में निम्नानुसार कार्यवाही सम्पादित की गई, फरियादी जगदीश पिता पुज्या झरबडे उम्र 37 साल निवासी ग्राम गरव्हा थाना मुलताई द्वारा दिनांक 17.02.25 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसके ड्राईवर विशाल उर्फ गोलू तोमर ने उसकी जे.सी. बी मशीन क्रमांक MP48D0949 को चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मुलताई मे अपराध क्रमांक 127/25 धारा 306 BNS का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल के आस पास एवं ढाबे व टोल मे लगे सीसीटीव्ही कैमरो की तत्परता से चैकिंग की गई जिस पर से आरोपी की जे.सी.बी. मशीन सहित लोकेशन प्राप्त होनें पर केन्द्रिय विधालय ग्राम नगरकोट मुलताई के आरोपी विशाल उर्फ गोलू पिता ईश्वरसिहं तोमर उम्र 32 साल निवासी ग्राम गाडामोड थाना रहटगांव जिला हरदा को मशीन ले जाते हुये घेराबंदी कर पकडा गया एवं आरोपी के कब्जे से जे.सी.बी. मशीन विधिवत जप्त की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुलताई निरी. श्री देवकरण डेहरिया, उनि छत्रपाल धुर्वे, प्र.आर. 181 सुशील धुर्वे, आर. 613 प्रिंस, आर, 516 नरेन्द्र, आर. 633 कमलेश डेहरिया, आर. 524 कमलेश भलावी तथा थाना बीजादेही से सउनि अवधेश वर्मा, प्र.आर. परसराम देवडा, आर. 578 मनीराम उइके व थाना गंज से आर. अनिरुद्द यादव की मुख्य भूमिका रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version