बैठक व्यवस्था सीमित होने के कारण पास धारकों को मिलेगा प्रवेश
म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
बैतूल। संगीत प्रेमियों के लिए 11 जनवरी 2025 को लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में म्यूजिकल नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिले की प्रमुख सामाजिक संस्था संतुलन समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध गायक गायिका और ढोलक वादक आ रहे हैं। कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। संतुलन समिति के अध्यक्ष सजल प्रशांत गर्ग ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बैठक व्यवस्था सीमित होने के कारण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवेश पास जारी किए गए हैं।
चार श्रेणी में होगी बैठक व्यवस्था
आयोजन समिति के योगी खण्डेलवाल ने बताया कि बैठक व्यवस्था चार भागों में वितरित की गई है इसमें सबसे आगे प्लैटिनम पास धारकों के लिए रहेगी। दूसरे नंबर पर डायमंड पास धारक, तीसरे नंबर पर गोल्ड पास धारकों और चौथे नंबर पर सिल्वर पास धारकों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। बैठक व्यवस्था सीमित होने के कारण कार्यक्रम में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो इसलिए पास जारी किए गए हैं। पास की कैटेगरी के हिसाब से प्रवेश गेट तय किए गए हैं। पास के पीछे ही प्रवेश की जानकारी दी गई है कि उसे पास पर किस गेट से प्रवेश मिलेगा।
इनसे कर सकते हंैं संपर्क
आयोजन समिति के सूरत राम धुर्वे ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने और संगीत का आनंद उठाने के लिए जो भी इच्छुक व्यक्ति हैं उन्हें पास लेने में असुविधा न हो इसके लिए शहर में प्रवेश पास वितरित करने के लिए व्यवस्था की गई है और भी संबंधित स्थान से पास ले सकते हैं या उसे नंबर पर फोन करके पास की जानकारी ले सकते हैं। रसोई रेस्टारेंट 9425002324, अयोध्या रेस्टारेंट 9425003238, एबी रेस्टारेंट 7725809888, बतरा जूस सेंटर 9406534681, ओम मेडिकल स्टोर 9425002695, अग्रवाल मॉल 7049072322, मामाजी ज्वेलर्स 9425002983, कैकन रेस्टारेंट 6260494450, पुरोहित डेयरी 9993068833, अबेकिंग 8889285085, चाय सुट्टा बार 8827597372, आदित्य बेकरी 6260556499 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आयोजन समिति से जुड़े पदाधिकारियों से भी संपर्क कर सकते हैं।
म्यूजिकल नाइट कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर
RELATED ARTICLES