रतलाम : मध्य प्रदेश के रतलाम के ग्राम पंचायत इटावा खुर्द का सरपंच आवास योजना की किस्त डालने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। यह कार्रवाई लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने की है। लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल ने बताया कि फरियादी विनोद डाबी निवासी ग्राम बिंजाखेड़ी तहसील व जिला रतलाम ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की थी।
जिसमें बताया गया कि उसकी माता सुगन बाई के नाम पर पीएम आवास योजना का मकान की दूसरी किस्त अपनी मां के खाते में डलवाने के लिए सरपंच ने घनश्याम कुमावत ने 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद 20 हजार रुपए में डील तय हुई। जिसके बाद लोकायुक्त ने कार्यवाही शुरू की और शिकायत पर प्रारंभिक कार्यवाही की जाकर घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द द्वारा आवेदक से 20 हजार रुपए की मांग प्रमाणित पाई गई।

जिसके बाद टीम के द्वारा फरियादी दिनेश को आरोपी घनश्याम कुमावत, सरपंच ग्राम पंचायत इटावा खुर्द के घर राशि लेकर भेजा गया। जहां आवेदक दिनेश से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए सरपंच ट्रेप हुआ। कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त डीएसपी दिनेश पटेल, निरीक्षक हीना डावर, हितेश ललावत, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा व नेहा मिश्रा उपस्थित थे। टीम के द्वारा रिश्वतखोर सरपंच को सर्किट हाउस रतलाम लाया गया जहां पर उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की गई।