राजगढ़/मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कुरावर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर शनिवार को मार्बल से भरे कंटेनर में अचानक आग लग गई। यह घटना बिजोरी गांव के पास की है चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई है हरियाणा का रहने वाला मनजीत कर्नाटक से मार्बल लेकर पंजाब जा रहा था।
बिजोरी के पास ट्रक की केबिन से अचानक धुआं निकलने लगा और कुछ ही देर में कंटेनर में आग लग गई। ड्राइवर ने ट्रक रोक कर कूदकर अपनी जान बचाई सूचना पर मौके पर नरसिंहगढ़ से दमकल की गाड़ियां पहुंच गई थी।

एक घंटे के बाद आग पर काबू पाया गया, ट्रेन का केबिन पूरी तरह से जल गया है। यह आग किन कारणों के चलते लगी है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है, कुरावर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच पुलिस अभी कर रही है, आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।