Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
Homeमध्य प्रदेशराजा रघुवंशी मर्डर केस पर भड़कीं कंगना रनौत,मूर्खों के प्रति सचेत रहें...

राजा रघुवंशी मर्डर केस पर भड़कीं कंगना रनौत,मूर्खों के प्रति सचेत रहें…

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी सोनम ने शादी के कुछ दिनों बाद 29 साल के राजा रघुवंशी को शिलांग में हनीमून पर ले जाकर अपने प्रेमी राज कुशवाह से मर्डर करवा दिया। इस दर्दनाक हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि अगर पहले से अफेयर था तो शादी से मना कर देती बेचारे नौजवान की जान क्यों ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद ने इस खौफनाक मर्डर केस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे क्रूर, जघन्य और पूरी तरह से बेतुका बताया है।

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखी है। एक्ट्रेस ने लिखा, “यह कितना बेतुका है!! एक महिला शादी के लिए मना नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने माता-पिता से डरती है लेकिन वह सुपारी किलर के साथ एक कोल्ड ब्लेडड मर्डर को प्लान कर सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूँ!!! उफ्फ़ अब सिरदर्द हो रहा है!! वह तलाक भी नहीं ले सकती थी या अपने प्रेमी के साथ भाग भी नहीं सकती थी। कंगना ने आगे लिखा, “कितना क्रूर, जघन्य और सबसे बढ़कर बेतुका और मूर्ख। मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे किसी भी समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं… हम अक्सर उन पर हंसते हैं और सोचते हैं कि वे नुकसान नहीं पहुंचा सकते हैं लेकिन यह सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचा सकते हैं लेकिन याद रखें कि एक मूर्ख व्यक्ति को पता नहीं होता कि वह क्या कर रहा है!!! अपने आस-पास के मूर्खों के प्रति बहुत सचेत रहें।

कहानी है इंदौर के राजा रघुवंशी की…शादी, हनीमून और हत्या…

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी। परिवार खुश था, रिश्तेदारों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और 20 मई को दोनों शिलांग हनीमून के लिए रवाना हो गए। 22 मई को कपल नोंग्रियाट गांव के शिपारा होमस्टे में रुका। अगले दिन सुबह 6 बजे चेकआउट किया और तभी से दोनों के मोबाइल बंद हो गए। 24 मई को मवालखियत से करीब 25 किमी दूर ओसरा हिल्स की पार्किंग में स्कूटी लावारिस मिली। इसके बाद जंगल में राजा और सोनम का सामान मिला और 2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई।

शिलांग से गुम हुई सोनम गाजीपुर में मिली…

राजा की डेडबॉडी मिलने के बाद मेघालय की पुलिस, मध्य प्रदेश के शासन-प्रशासन की नजर और राजा और सोनम के परिवार को सोनम की तलाश थी। इस बीच 9 जून की को बजे के बीच सोनम गाजीपुर के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची। वहां से उसने ढाबा संचालक का फोन लेकर अपने भाई को वीडियो कॉल की और बताया कि वह गाजीपुर में है। भाई ने तुरंत इंदौर पुलिस को सूचना दी, जिन्होंने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को वन स्टॉप सेंटर में मेडिकल जांच के लिए रखा गया। जांच में कोई चोट या मारपीट का निशान नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सोनम का किसी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था, शादी के बाद भी दोनों संपर्क में रहे। सोनम ने राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने प्रेमी के साथ मिलकर शिलांग में हत्या को अंजाम दिया।

राज कुशवाह के लिए सोनम ने राजा की करवा दी हत्या

आरोप है कि सोनम का राज कुशवाह नामक युवक से अफेयर था जो उसके पापा की कंपनी में बतौर मैंनेजर है। इसी के चलते पति राजा की हत्या की साजिश भी रची गई। राजा को प्रेमजाल में फंसाकर शिलांग ले जाया गया, जहां उसे सुनियोजित तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया। मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर राजा का मर्डर कराया। इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने X पोस्ट में जानकारी दी कि वारदात में शामिल 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बाद दोपहर चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version