Wednesday, July 30, 2025

TOP NEWS

जिला प्रशासन एवं वन...

डिंडौरी : 30 जुलाई, 2025जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा वनग्रामों में पात्र...

गोस्वामी तुलसीदास जयंती पर...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सीबीएसई बोर्ड, लखीमपुर खीरी में...

डायल 100 होगी बंद,...

मध्य प्रदेश में आपातकालीन सेवा देने वाली पुलिस की डायल 100 की जगह...

सागर : पीने के...

सागर शहर के मोतीनगर थाना के प्रभारी ने नशे के खिलाफ एक अलग...
Homeछत्तीसगढरायगढ़ : मां-बेटी दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कातिल बोला- बेटी को...

रायगढ़ : मां-बेटी दोहरे हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कातिल बोला- बेटी को मारना था, मां बीच में आ गई

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले पुसौर थाना में हुए आदिवासी मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी शुभम सेठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या आपसी रंजिश को लेकर हुई। आरोपी हत्या कर लाश को निर्माणाधीन मकान के बरामदे में मलबे के बीच छुपा दिया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार गत 15 अप्रैल को पुसौर के संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान के मलबे में पड़ोस की महिला उर्मिला संवरा (50 वर्ष) और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा (24 वर्ष) का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिव्यांग पटेल, एसएपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला, डीएसपी अनिल विश्वकर्मा, थाना प्रभारी पुसौर, साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ संजीव शुक्ला भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की गंभीरता से जांच के निर्देश दिए। जांच को कई टीमों में बांटते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं पर तेजी से काम शुरू किया गया। घटना के संबंध में थाना पुसौर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 103(1), 238 बीएनएस पंजीबद्ध कर जांच शुरू हुई। पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे और संदेह की कड़ी मृतक के घर के पास किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ (20) तक पहुंची। पूछताछ में शुभम ने न केवल अपना अपराध स्वीकारा बल्कि हत्या की पूरी योजना और क्रियान्वयन का चौंकाने वाला विवरण भी दिया।

पुलिस के अनुसार आरोपी शुभम ने बताया कि, कुछ दिनों से दोनों के बीच आपसी विवाद चल रहा था जिससे शुभम ने उसकी हत्या की योजना बनाई। गत 14 अप्रैल की रात वह लकड़ी के खुरे के साथ घर से निकला, छत के रास्ते पूर्णिमा के घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर ताबड़तोड़ वार किए। बीच-बचाव में जागी मां उर्मिला पर लकड़ी का खुरा और क्रिकेट के बैट से हमला कर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में ईंट से ढंककर छिपा दिया और कमरे, सीढ़ी पर लगे खून को पानी से साफ कर खुद जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त खुरा, बैट और अन्य महत्वपूर्ण सबूत जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी शुभम पिता चंद्रकेतु सेठ निवासी बिरसामुंडा चौक, मुडीताल, पुसौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है।

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments