अयोध्या-रायबरेली हाईवे पर स्कॉर्पियो-बाइक की टक्कर में युवक की मौत: दो घायल, स्कॉर्पियो चालक और परिवार को मामूली चोटें।
एन टीवी टाइम
ब्यूरो चीफ
मयंक तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र के बारुन बाजार में मंगलवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। फैजाबाद से रायबरेली जा रही स्कॉर्पियो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 30 वर्षीय पलटू निवासी जमुना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अन्य दो युवक देवराज और रामपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों फैजाबाद से मजदूरी करके अपने घर लौट रहे थे। बारुन चौकी प्रभारी अविनाश सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा को सूचित किया। घायलों को एनएचएआई की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। दोनों घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी रतन कुमार शर्मा ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार परिवार को भी मामूली चोटें आई हैं। उन्हें भी इलाज के लिए भेजा गया है। स्कॉर्पियो को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
