- रीवा में पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर छापा मारा. जहां से आपत्तिजनक समाग्री बरामद हुई. देह व्यापार की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.
रीवा: शुक्रवार की रात शहर के दो इलाकों में स्थित दो स्पा सेंटर में पुलिस की रेड के बाद हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई. पुलिस की टीम ने स्पा सेंटरों में छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से कई युवक और युवतियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. इसके आलावा पुलिस की टीम ने मौके से संदिग्ध समाग्री भी बरामद की है. लंबे समय से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिल रही शिकायत के बाद CSP के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया जिसके बाद दो अलग अलग ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई.
शहर के दो स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड
दरअसल, लंबे समय से रीवा मे स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काला कारोबार बड़ी तेजी के साथ फल फूल रहा है. पुलिस की ओर से इन पर कार्रवाई भी की जा रही है. मगर स्पा सेंटर के संचालकों को पुलिस का जरा सा भी खौफ नहीं है. शहर के मुख्य बजारों में इनके द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में धड़ल्ले से देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है.
शिकायत के बाद की गई छापामार कार्रवाई
शहर के सामान थाना क्षेत्र के बजरंग नगर में संचालित स्पा सेंटर और अमाहिया थाना स्थित खुटेही में संचालित स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस अधिकारियों को मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर CSP शिवाली चतुर्वेदी के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया. मुखबिर तंत्र को एक्टिव करते हुए पुलिस की टीम ने स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी. शुक्रवार की रात जैसे ही टीम को पुख्ता सूचना प्राप्त हुई तत्काल टीम एक्टिव हुई और दोनों ही स्पा सेंटर में दबिश देकर छापामार कार्रवाई की.
अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि, ”छापामार कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकडे़ गए लोगों से पूछताछ की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.”