( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर )
जीतू पटवारी रीवा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में जा रहे थे। रास्ते में वह उमरिया के बांधवगढ़ जाते वक्त शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौंद पहुंचे। जहां उन्होंने माइनिंग ऑफिसर की तरह रेत की गाड़ियों पर चढ़कर उनके कागजात की जांच की।
एनटीवी टाइम न्यूज शहडोल/प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रीवा से उमरिया के बांधवगढ़ जाते वक्त शहडोल जिले के देवलोंद पहुचे। यहां उन्होंने रेत से भरे ट्रक रोक कर उनके कागजात जांचे और देवलोंद के अस्पताल पहुंच कर अस्पताल की अव्यवस्था देखी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर उन्होंने ट्रक रुकवाए। गाड़ी पर चढ़कर कागजों की जांच भी की। जीतू पटवारी का यह अंदाज देखकर लोग भी आश्चर्य में पड़ गए।

रेत की टीपी और रॉयल्टी चेक की
जीतू पटवारी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रास्ते मे रेत से लदी हाइवा गाड़ियों को रुकवाया और सीधे गाड़ी पर चढ़कर रेत की टीपी और रॉयल्टी की जांच की। चौंकाने वाली बात यह रही कि रॉयल्टी पर्चियों पर न तारीख दर्ज थी, न ही समय। पटवारी ने सवाल उठाया कि बिना समय और तारीख के ये रॉयल्टी आखिर किस वैधता की हैं। उन्होंने साफ कहा कि इस सरकार में माफिया बेखौफ सक्रिय हैं और प्रदेश सरकार पूरी तरह माफियाओं के हवाले हो गई है।
सीएम से करेंगे बात
रेत की गाड़ियों की जांच के बाद पटवारी ने कहा यहां हर तरफ माफिया है । रेत माफिया, शराब माफिया और अन्य माफिया। सरकार जनता के बजाय अब माफियाओं के इशारे पर चल रही है। मैं खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव से इस मामले पर बात करूंगा।
अस्पताल पहुंच किया निरीक्षण
रेत गाड़ियों के निरीक्षण के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अचानक देवलौंद अस्पताल भी पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्था देखकर वे भड़क गए। मरीजों के लिए समुचित व्यवस्था न पाकर उन्होंने सीधे स्टाफ को फटकार लगाई और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर गहरी नाराजगी जाहिर की।
