Wednesday, October 29, 2025

TOP NEWS

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता...

राष्ट्रीय सायबर सुरक्षा जागरूकता माह के अवसर पर जिला डिण्डौरी में 28 अक्टूबर...

इंदौर BJP में हंगामा,...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर में भारतीय जनता पार्टी के भीतर बगावत खुलकर...

MP में अफसरों के...

एनटीवी टाइम न्यूज/मध्य प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल पर अब रोक लग गई है।...

स्कूली और यात्री बसों...

नरसिंहपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई — स्कूली और यात्री बसों की जांच...
Homeउत्तर प्रदेशलखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन को जल्द मिलेगा नया ठिकाना।

लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन को जल्द मिलेगा नया ठिकाना।

लखीमपुर रोडवेज बस स्टेशन को जल्द मिलेगा नया ठिकाना।

शुभांशु श्रीवास्तव

डीएम-एसपी ने रोडवेज बस अड्डे के लिए देखे कई स्थल, पूरी होगी लोगो की मुराद।

लखीमपुर खीरी 28 फरवरी। वर्ष 2025 के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा लिए पांच संकल्पों में एक “लखीमपुर डिपाे को नया ठिकाना” प्रदान करने के संकल्प को साकार किए जाने के उद्देश्य से जमीन पर प्रयास शुरू किए गए।

इसी कड़ी में शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने एसडीएम (सदर) अश्विनी कुमार सिंह, अंकित तिवारी, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, सीओ (सिटी) रमेश कुमार तिवारी, एआरएम (रोडवेज) गीता सिंह, ईओ संजय कुमार संग परिवहन निगम की बसों के ठहराव और आवागमन सुगमता और जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बस स्टेशन के लिए गोला रोड सहित कई चिन्हित स्थल देखें। इन स्थलों पर खड़े होकर रोडवेज बस स्टेशन के लिहाज से सभी जरूरी बिंदुओं पर अफसरों संग मंथन किया।

बताते चलें कि वर्तमान में परिवहन निगम बस अड्डा शहर के बीचोबीच संचालित है। परिसर में बसों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। जगह की कमी के कारण यात्री सुविधाओं का भी अभाव है। बसें सड़क पर खड़ी होने से जाम की स्थिति बनती है। समस्याओं के समाधान और सुविधाओं के विकास के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के लिए संकल्प और पहल पर बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। डिपो के पास वर्कशॉप न होने की वजह से सिर्फ अनुबंधित बसें ही संचालित होती है। परिवहन निगम की कोई बस लखीमपुर डिपो में नहीं है।

इससे पहले डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने मेला मैदान बस अड्डे पहुंचकर बस यूनियन द्वारा संचालित परमिट प्राप्त प्राइवेट बसों से शहर के अंदर प्रभावित होने वाली यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किए जाने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित उद्यमियों, बस यूनियन के पदाधिकारियो से वार्ता की। उन्होंने बसों के संचालन, आवागमन से आम जनमानस को होने वाले असुविधाओं को दूर करने के लिए गहन मंथन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments