Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...

इंदौर : आज से...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) MP News: नई ‘अगस्त क्रांति, सड़क पर खुद की...

मुजफ्फरनगर : पैरों में...

ड्रोन की अपवाहों के बीच दो युवकों ने ग्रामीणों को डराने के लिए...
Homeमध्य प्रदेशवन विभाग की कार्रवाई में रोड़ा बने लोगो के खिलाफ वन विभाग...

वन विभाग की कार्रवाई में रोड़ा बने लोगो के खिलाफ वन विभाग ने की शिकायत

लोकेशन:- भेरूंदा
रिपोर्टर :- नितिन मालपानी
वन विभाग की कार्रवाई में रोड़ा बने लोगो के खिलाफ वन विभाग ने की शिकायत

पहले वन अमले को रोका फिर, वनकर्मियों से की अभद्रता, वन विभाग लाड़कुई का मामला

भैरुंदा । सीहोर जिले के वन परिक्षेत्र लाड़कुई में वन माफिया सागौन की सिल्लियों का परिवहन धड़ल्ले से कर रहे है, इन माफियाओं पर वन विभाग लगातार धड़पकड़ की कार्रवाई कर रहा है। वन माफिया सागौन की सिल्लियों के परिवहन से नही चूक रहे है। विगत रात्रि को कुछ लोगो द्वारा वन विभाग की कार्रवाई में रोड़ा बनकर खड़े हो गए और वनकर्मियों से अभद्रता की। पूरे मामले की शिकायत वन विभाग लाड़कुई द्वारा लाड़कुई चौकी में आवेदन देकर की गई।
वन विभाग लाड़कुई को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम झाली से लाड़कुई मार्ग से लकड़ियों का अवैध परिवहन किया जा रहा है, सूचना के आधार पर वन अमला के द्वारा ग्राम झाली की घाटी के पास से सागौन चरपट के 12 नग पड़े हुए बरामद किए गए, वन अमले द्वारा आसपास अपराधियों की तलाश की गई, लेकिन अपराधी भाग निकले, जब्त की गई चरपट को शासकीय वाहन में रखकर वन रेंज प्रांगण लाड़कुई लाया गया, तभी वन अमले को मुखबिर से सूचना मिली कि लाड़कुई वन क्षेत्र के ग्राम आंबा कदीम, सुवापानी एवं बगलीखेड़ा से छापरी, पलासी मार्ग पर वनोपज का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना के बाद तत्काल वन अमला कार्रवाई हेतु रवाना हुआ, लेकिन बगलीखेड़ा-छापरी से पूर्व ही रास्ते मे ग्राम आंबा-कदीम से बगली खेड़ा के बीच मारुति कार में सवार लगभग 6-7 व्यक्ति आएं और वन अमले के वाहन को रोककर शासकीय कार्य मे बांधा उत्पन्न करते हुए वनकर्मियों से अभद्रता की। इसके अलावा अर्जुन नागवेल सुरक्षा श्रमिक द्वारा इन लोगो के कारनामे के वीडियो बनाया गया तो मोबाइल छीनकर वीडियों-फोटो डिलीट कर दिए तथा कुछ लोगो द्वारा वीडियो-फ़ोटो बनाकर समय व्यर्थ करते हुए शासकीय कार्य मे बांधा उत्पन्न की। वन अमले को धमकी देने लगे कि तुम लोग हमारी लकड़ियाँ पकड़ते हो, अब हम तुम्हें झूठा फंसा देगें। । इस पूरे मामले की शिकायत वन रक्षक लाड़कुई चौकी में आवेदन देकर की गई।
वन परिक्षेत्र लाड़कुई के रेंजर प्रकाश उइके ने बताया पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देती गई है और निकटतम चौकी में शिकायती आवेदन दिया गया है।

बाईट- प्रकाश उइके, रेंजर वन परिक्षेत्र लाड़कुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version