Tuesday, January 13, 2026

TOP NEWS

शहडोल के ब्यौहारी इलाके...

राहगीरों से सरेआम लूटपाट और मारपीट करने वाली 007 गैंग पुलिस के निशाने...

रतलाम : पति-पत्नी वेस्ट...

एनटीवी टाइम न्यूज रतलाम/ रतलाम से एक बड़ा मामले का पर्दाफाश हुआ है।...

सिंगरौली : लोकायुक्त टीम...

एनटीवी टाइम न्यूज सिंगरौली/ जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई...

महा-विस्फोट: घुनघुटी के जंगलों...

​विशेष रिपोर्ट: बिलासपुर-अंबिकापुर के शूटरों के साथ जंगल में 'मंगल', आधुनिक हथियारों से...
Homeमध्य प्रदेशविदिशा : आठ पुलिस टीम ने की मेहनत, 260 CCTV कैमरों की...

विदिशा : आठ पुलिस टीम ने की मेहनत, 260 CCTV कैमरों की मदद, फिर हाथ लगी सफलता

विदिशा की चर्चित अरिहंत ज्वैलर्स डकैती कांड का खुलासा, पुलिस ने दो नाबालिग सहित 5 आरोपियों को पकड़ा. 13 लाख का चोरी का सामान बरामद.

एनटीवी टाइम न्यूज विदिशा/ शहर के व्यस्त खरीफाटक रोड पर स्थित अरिहंत ज्वैलर्स में हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस अधीक्षक रोहित केशवानी ने रविवार को खुलासा कर दिया. करीब एक सप्ताह तक चली गहन जांच, सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से पड़ताल और 180 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों अमन वंशकार (22), राम सिंह पारदी (26), कालीचरण पारदी (25) के अलावा दो नाबालिगों को गुना से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से करीब 13 लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान और घटना में इस्तेमाल वाहन भी जब्त किया है.

यह डकैती 3 जनवरी 2026 की रात करीब 2:30 बजे हुई थी. बदमाशों ने अरिहंत ज्वैलर्स का शटर तोड़कर दुकान में घुसपैठ की, वहां तैनात गार्ड पर पत्थरों से हमला किया और सोने, चांदी के जेवरात और नगदी समेटकर फरार हो गए. घटना सामने आने के बाद व्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया था. दुकान संचालक शैलेंद्र जैन की शिकायत पर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की.

जांच जिले की सीमा से बाहर तक पहुंची

इस डकैती को सुलझाने के लिए पुलिस ने तकनीकी और मैदानी जांच की. विदिशा, सिरोंज, गुलाबगंज, गंजबासोदा, लटेरी, आनंदपुर, आरोन से लेकर गुना तक के इलाकों में लगे 260 से अधिक CCTV कैमरों के फुटेज खंगाले गए. इसके साथ ही 180 से ज्यादा संदिग्ध व्यक्तियों से अलग-अलग पूछताछ की गई. फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की मदद से वैज्ञानिक परीक्षण किया गया और लगातार मुखबिर तंत्र को सक्रिय रखा गया, जिसके बाद संदिग्धों की पहचान संभव हो सकी.

और भी आरोपी आ सकते हैं सामने

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने बताया “यह संगठित गिरोह है और पूछताछ में सामने आया है कि घटना में करीब 11 से 14 लोग शामिल हो सकते हैं. फिलहाल कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है. चोरी का शेष माल कहां खपाया गया, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments