विधायक चंद्रशेखर देशमुख का एक साल बेमिसाल
मुलताई;आमिर अहमद
विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने नवीन कार्यकाल को एक साल पूरा किया जा चुका हैं। आज से एक साल पूर्व दिनांक 3 दिसंबर 2023 को विकास कार्यों के लिए समर्पित और संकल्पित विधायक चंद्रशेखर देशमुख को पूरी आशा और आकांक्षा के साथ विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना जनप्रतिनिधि चुना था। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने विधानसभा क्षेत्र की जनता की जनभावनाओं के अनुरूप अपने नवीन कार्यकाल में अपने पहले एक साल के दौरान अनेक विकास कार्यों की स्वीकृति दिलाने और जनकल्याण के अनेकों कार्य कराने का काम किया हैं।
भाजपा मीडिया प्रभारी एडवोकेट राघवेंद्र रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विधायक चंद्रशेखर देशमुख का एक सालi सही मायनों में विधानसभा क्षेत्र के लिए बेमिसाल रहा। विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने नवीन कार्यकाल में पहले ही वर्ष विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 डेमों की सिंचाई परियोजनाओं हेतु कुल 2325 हेक्टेयर भूमि क्षेत्र के लिए कुल रुपए 83 करोड़ 58 लाखउज्ज 88 हजार लागत राशि की प्रशासकीय स्वीकृति कराई गई। विधायक जी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसरंचना योजना शीर्ष 6084 अंतर्गत कुल रुपए 19 करोड़ 47 लाख 31 हजार लागत राशि केuu कुल 159 विकास / निर्माण कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति कराई जाकर कार्य प्रारंभ कराए गए हैं ।
विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से मुलताई एवं प्रभात पट्टन विकासखंड के कुल 16 उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण स्वीकृत कराए गए। विधायक जी द्वारा विधायक निधि से 12 ग्राम पंचायतों में 12 कूलिंग वाटर टैंकर हेतु रुपए 43.47 लाख की राशि स्वीकृत कराई जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में टैंकर उपलब्ध कराए गए। विधायक जी द्वारा विधायक निधि से 18 ग्रामों में रुपए 48 लाख की लागत राशि से कुल 18 यात्री प्रतीक्षालय स्वीकृत कराए गए। विधायक जी के प्रयासों से मुलताई विधानसभा के प्रमुख धार्मिक स्थलों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाने हेतु, जिनमें मुलताई – बोरदेही मार्ग के नारद टेकड़ी ताप्ती उद्गम तक मार्ग निर्माण, पट्टन से झिरी तक मार्ग निर्माण, निमनवाड़ा से शिवगुफा तक मार्ग निर्माण और तिवरखेड़ से आमनाथ मार्ग निर्माण की स्वीकृति दिलाई गई। विधायक जी को सूर्यपुत्री मां ताप्ती की पवित्र नगरी मुलताई को मध्यप्रदेश शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग में जोड़ने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।
विधायक जी के प्रयासों से ही थाना मुलताई एवं मासोद चौकी में थाना बोरदेही एवं थाना आठनेर से कई गांवों का परिसीमन कराया गया। मध्यप्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के तहत नगर की 6 सड़कों के कायाकल्प की स्वीकृति कराई गई। विधायक जी के प्रयासों से ही नगर के शासकीय महाविद्यालय मुलताई के छात्र छात्राओं के अध्ययन के लिए हाइटेक ई लाइब्रेरी की सौगात प्रदान की गई। विधायक जी के प्रयासों से नगर के सीएम राइस स्कूल के छात्र छात्राओं के परिवहन सुविधा हेतु 11 बसों का संचालन प्रारंभ कराया गया।
इतना ही नहीं विधायक जी द्वारा गरीबों एवं मरीजों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान निधि योजना से क्षेत्र के लगभग 80 गंभीर बीमार/ दुर्घटनाग्रस्त मरीजों का ईलाज कराने हेतु लगभग रुपए 25 लाख मात्र राशि स्वीकृत कराई गई जिससे उनका ईलाज संभव हो सका। इस प्रकार विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा अपने एक साल में अनेकों विकास एवं जनकल्याण के कार्यक्रमों की स्वीकृति कराकर आगे के 4 सालों का रोड़मैप भी तैयार किया जा रहा हैं।