
वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दिखाया हुनर, विजेताओं को किया गया सम्मानित
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
लखीमपुर खीरी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आज वेश एवं बस्ता प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब जेसीस एवं विद्यालय की विद्वत परिषद के माननीय मंत्री श्री राम मोहन गुप्त जी रहे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि श्री राम मोहन गुप्त एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान जी ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
वेश प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:
साक्षी जायसवाल, सानिध्य पांडे, स्तुति तिवारी, हर्ष गुप्ता, कौस्तुभ दीक्षित, आयुष्मान राठौर, सजल मिश्रा।
बस्ता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं:
भाव्या त्रिपाठी, शर्मिष्ठा जायसवाल, आदित्य मौर्य, अपूर्वा सक्सेना, परिधि राज, समृद्धि शुक्ला, अंश गुप्ता, विवान मिश्रा।
मुख्य अतिथि श्री राम मोहन गुप्त ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में विद्यार्थियों को लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्ध रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि गुरु केवल विद्यालयों में ही नहीं मिलते, बल्कि माता-पिता, मित्र एवं स्वयं के आत्मबोध से भी ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वज्ञान व गुरुजनों के मार्गदर्शन से आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अरविंद सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों को विद्यालय में आमंत्रित किया जाता रहेगा ताकि छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन मिलता रहे।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।