Explore the website

Looking for something?

Thursday, August 7, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

छतरपुर : बागेश्वर धाम...

छतरपुर/एसडीओपी खजुराहो और बमीठा पुलिस ने बागेश्वर धाम के होटलों और होमस्टे का...

INDORE : अपनी ही...

( संवाददाता प्रफुल्ल तंवर ) इंदौर/मध्य प्रदेश के इंदौर से कांग्रेस पार्षद ने अपनी...

गुना : बेहद शर्मनाक!...

गुना जिले के जामनेर कस्बे में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दिल...

खंडवा के NHDC कार्यालय...

खंडवा/ खंडवा से बड़ी खबर सामने आई है। इंदिरा सागर बांध के डूब...
Homeमध्य प्रदेशव्यापारिक संगठनों का सागर महाबंद,पहलगाम हमले का जबरदस्त विरोध

व्यापारिक संगठनों का सागर महाबंद,पहलगाम हमले का जबरदस्त विरोध

पहलगाम आतंकी घटना के विरोध में सागर के व्यापारिक संगठनों ने किया महाबंद का आह्वान. कहीं पुतला तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए जताया विरोध.

सागर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने मिल रही है. लोग अपने-अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आतंकी घटना पर विरोध जता रहे हैं. इसी कड़ी में सागर के व्यापारिक संगठनों ने शुक्रवार को सागर महाबंद का आह्वान किया, जो पूरी तरह से सफल रहा. सिर्फ स्कूलों, अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स को बंद से अलग रखा गया. बंद की खास बात ये रही, कि बंद कराने ना तो किसी को जुलूस निकालना पड़ा और ना ही किसी को जबरन दुकाने बंद करानी पड़ी. इस दौरान संगठनों ने कहीं पुतला जलाकर तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए विरोध जताया.

सागर में बंद का दिखा व्यापक असर

जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है और देश की मोदी सरकार से जवाबी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं. देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से विरोध कर रहे हैं. इसी कड़ी में सागर में शुक्रवार को बंद का व्यापक असर दिखाई दिया. शहर के तमाम व्यापारिक संगठनों ने खुद बंद का फैसला लिया और सुबह से बंद का असर नजर आया. सुबह से ही सराफा बाजार, कटरा, तीन बत्ती, निगम मार्केट, सिंधी मार्केट, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी सहित सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और बाजार पूरी तरह से बंद नजर आए. दूसरी तरफ इधर सिविल लाइन,मकरोनिया, गोपालगंज, तिली में बंद का व्यापक असर देखने मिला.

व्यापारियों ने रखीं दुकानें बंद

बंद में इनको मिली छूट

हालांकि बंद के दौरान फुटपाथ पर दुकानें लगाने वाले और हाथ ठेले से फेरी लगाने वालों को अलग रखा गया. व्यापारिक संगठनों का कहना था कि ऐसे छोटे दुकानदारों का परिवार का गुजारा इसी से चलता है. इसके अलावा स्कूल, अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स को भी बंद में छूट दी गई. बंद के दौरान लोगों ने पहलगाम में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी.

कहीं पुतला तो कहीं कैंडल मार्च के जरिए जताया विरोध
सागर के व्यापारिक संगठनों ने जताया विरोध

सख्त प्रतिक्रिया की उम्मीद

सराफा बाजार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सोनी ने कहा कि “व्यापारिक संगठनों के आह्वान पर शहर ने जो एकजुटता दिखाई, वो तारीफ के काबिल है. हम लोगों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकियों को कड़ा सबक सिखाएंगे.”

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में महाबंद का आह्वान

नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version