Sunday, August 10, 2025

TOP NEWS

देवास में खड़े ट्रक...

देवास। ज़िले के चापड़ा-बागली मार्ग पर शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना...

खैरागढ़ : भीषण सड़क...

खैरागढ़/रक्षाबंधन के दिन शनिवार को खैरागढ़ न्यायालय के सामने बड़ा सड़क हादसा हो...

मंडला : रक्षाबंधन पर...

मंडला/एक ओर जहां देशभर में रक्षाबंधन की धूम मची हुई है, जश्न का...

रीवा : दो समुदायों...

MP Crime News: रीवा में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थर और शराब...
Homeमध्य प्रदेशशिवपुरी : एसपी ऑफिस के बाहर दलित परिवार का अघोषित धरना, धरने...

शिवपुरी : एसपी ऑफिस के बाहर दलित परिवार का अघोषित धरना, धरने के दौरान बनाकर खाया खाना.

शिवपुरी: एक दलित परिवार ने अपने गांव के एक शख्स पर जबरन उसका पुस्तैनी मकान हड़पने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पर अघोषित धरना दिया. परिवार ने एसपी कार्यालय के सामने ही खाना बनाकर भी खाया. मामला जब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच करवा कर इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी.

परिवार का आरोप है कि पड़ोसी विनोद धाकड़ उनके मकान को हड़पना चाहता है

जानकारी के अनुसार बैराड़ थानांतर्गत ग्राम झलवासा में राकेश जाटव और उसके स्वजनों का एक पुश्तैनी मकान है. उनके मकान के पास ही विनोद धाकड़ नाम के शख्स का भी मकान है. राकेश व उसके परिजनों का आरोप है कि विनोद उनके मकान को हड़पना चाहता है और इसके लिए उन पर दबाव बना रहा है जबकि वह अपना मकान उन्हें नहीं देना चाहते हैं.

परिवार का आरोप है कि इसी बात को लेकर बुधवार की रात विनोद धाकड़, देवेश धाकड़ और कारू धाकड़ ने उनके साथ मारपीट की. जब वह शिकायत दर्ज कराने बैराड़ थाने पहुंचे तो वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई. उन्हें थाने से भगा दिया गया. जिसकी वजह से वे सुबह से एसपी आफिस पर आकर बैठे हैं. परिवार ने एसपी ऑफिस के सामने अघोषित रूप से छह घंटे से अधिक समय तक धरना दिया. इस दौरान उन्होंने खाना बनाया और खाया.

एएसपी संजीव मुले ने कहा, परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी

परिवार का कहना था कि जब तक एसपी खुद आकर उनकी सुनवाई नहीं करेंगे वे यहां से नहीं उठेंगे. हालांकि बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद परिवार वापस लौट गया. शिवपुरी एएसपी संजीव मुले ने कहा, “पीड़ित परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. हम मामले की जांच करा रहे हैं. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.”

नारायण शर्मा
नारायण शर्मा
एन टी वी टाइम न्यूज में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के लिए काम करता हूं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments