जिला बैतूल
शिवाजी महाराज के आदर्श हम सबके लिए प्रेरणादायक, विधायक देशमुख
रिपोर्टर ✍️अविनाश तायवाड़े
मुलताई। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने जीवन काल में वीरता त्याग और राष्ट्रभक्ति का परिचय देकर जो आदर्श प्रस्तुत किया था। वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है। यह बात विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने पवित्र नगरी के मंगलवार हाट बाजार परिसर में शिवाजी महाराज के प्रतिमा स्थल पर आयोजित जयंती कार्यक्रम में कही। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में विधायक चंद्रशेखर देशमुख, पूर्व विधायक डॉक्टर पंजाबराव बोडखे, समाजसेवी लोकेश गिदकर, गायत्री परिवार के संपतराव धोटे, कुनबी समाज मंगल भवन के कोषाध्यक्ष जगन्नाथ पंडाग्रे, भाजपा नेता जगदीश पवार, कुनबी समाज संगठन के गिरीश मगरदे, टीआर बारस्कर, अनिल मानकर सहित अन्य लोगों ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके उपरांत आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्रीदेशमुख ने कहा छत्रपति शिवाजी महाराज सभी समाज के लिए सम्माननीय हैं। जयंती कार्यक्रम में सभी समाज की भागीदारी होना चाहिए। ग्राम तिवरखेड़ निवासी कृष्णा गिद ने शिवाजी महाराज के वीर गाथा पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। लोकेश गिदकर ने युवाओं से शिवाजी महाराज द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आव्हान करते हुए विधायक श्रीदेशमुख से हाट बाजार परिसर का नाम जय भवानी, जय शिवाजी चौक रखने की मांग की। कार्यकम में कुनबी समाज बंधुओं और मातृ शक्ति के साथ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।