Explore the website

Looking for something?

Friday, August 1, 2025

Enjoy the benefits of exclusive reading

TOP NEWS

🏏 अंतरराष्ट्रीय पटल पर...

लखीमपुर खीरी।हाथीपुर सेठ घाट चौराहा निवासी अतुल कुमार अवस्थी के बेटे डॉ. आशीष...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज (सीबीएसई बोर्ड) में आगामी रक्षाबंधन...

नगर परिषद शहपुरा में...

शहपुरा (डिंडोरी) – नगर परिषद शहपुरा में पदाधिकारियों द्वारा मस्टर पर फर्जी नियुक्तियों...

ड्रग्स और यौन शोषण...

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण केस में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।...
HomeUncategorizedसरपंच,सचिव की मनमानी: मानकविहीन सामग्री से कराया सीसी सड़क निर्माण

सरपंच,सचिव की मनमानी: मानकविहीन सामग्री से कराया सीसी सड़क निर्माण

एक महीने में ही जगह जगह आई दरार, उखड़ने लगी गिट्टी

शहपुरा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया कला का मामला…

शहपुरा – आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडौरी के ग्रामीण अंचलों में सरकार के द्वारा विभिन्न योजना से विकास कार्य तो कराए जा रहे हैं, लेकिन जनपद पंचायत के अधिकारियों के द्वारा समय पर निरीक्षण नहीं करने के चलते कई विकास कार्य भृष्टाचार की भेंट चढ़ रहे है।

दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं को क्रियान्वित करने के लिए 5 वां वित्त और 15 वां वित्त आयोग की सहायता राशि से सीसी सड़क का निर्माण ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जाता है, लेकिन अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में जिम्मेदारों के गुणवत्ताविहीन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके चलते चंद महीनों में लाखों रुपए की लागत से निर्मित सड़कें जर्जर हो रही है,जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है।

बता दें कि ताजा मामला जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम पंचायत पिपरिया कला का सामने आया है। जहाँ झारिया टोला में 1 माह पहले ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव संभू परस्ते के द्वारा अपने चहेते ठेकेदार से सीसी रोड़ का निर्माण कराया गया है, जो अब वह उखड़ने लगी है।

कहना गलत नहीं होगा कि सरपंच,सचिव और ठेकेदार के द्वारा स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने की मंशा से अधिकारियों से सांठगांठ कर मानकविहीन साम्रगी से सड़क का घटिया निर्माण कराया गया है, जिसकी वजह से चंद महीने में ही लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित सड़क पर जगह जगह से दरारें दिखाई देने लगी और साथ ही रोड की गिट्टी उखड़ने लगी है lवहीं जिम्मेदारों ने सीसी सड़क के बेस में पन्नी भी नही डाला गया है,जो स्पष्ट दिखाई दे रहा है।

बता दे कि लोगों के सुगमता के लिए बनाए गए लाखों रुपए की सीसी सड़क में चलना भी दूभर हो गया है, महज 1 महीना पहले बने सड़क की दुर्दशा देखकर लगता है कि ग्राम पंचायत पिपरिया कला के सरपंच,सचिव के द्वारा मिलीभगत कर इस कदर तय माफदंडों की अनदेखी की गई है। जिसकी झलक फोटो में देखा जा सकता है ।

सरपंच,सचिव तय मापदंडों ,नियमों को दिखा रहे ठेंगा….

गौरतलब यह कि ग्राम पंचायत पिपरिया कला में विकास के नाम पर शासकीय राशि की जमकर होली खेली जा रही है। पंचायत के जिम्मेदार अपने चहेते ठेकेदार के माध्यम से घटिया निर्माण कार्य करा रहे है, जिससे ग्राम का विकास तो दूर,किए गए कार्य चंद महीने में अपनी गुणवत्ता खुद बयां करने लगे है ।

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायत सरपंच ,सचिव के द्वारा जो सीसी सड़क का निर्माण कार्य कराया गया, वह तय मापदंडों और गुणवत्ता के नियमों को ताक पर रखकर किया गया है। जिसकी वजह से लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित सीसी सड़क से अब गिट्टी निकल रही और दरारें दिखाई देने लगी है।

इनका कहना है “

मामले की जानकारी आपके माध्यम मिली है, सीसी सड़क में जो भी गड़बड़ी हुई है,जांच करा कर आगे कार्रवाई की जाएगी ।

अरविंद बोरकर (CEO मुख्य पालन अधिकारी) शहपुरा

रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version