सांसद कुलस्ते से मिला असंतुष्ट पार्षद दल ।
कुलस्ते ने दिया आश्वासन,26 को व्यक्तिगत करूंगा सभी पार्षदों से मुलाकात।
जबलपुर संभाग ब्यूरो चीफ विमल चौबे की रिपोर्ट
लखनादौन , न, प, अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट 12 पार्षदों ने आज सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते से स्थानीय विश्राम गृह में मुलाकात की ।साथ ही जिला भाजपा अध्यक्ष मीना बिसेन से भी पृथक मुलाकात कर अपनी बात रखी ।
अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की चल रही चर्चाओं के बीच भाजपा नेताओं से पार्षदों की मुलाकात के बाद सांसद कुलस्ते ने आश्वस्त किया कि वे 26 को जब लखनादौन आयेंगे तो सभी पार्षदों से व्यक्तिगत मुलाकात करेंगे ।
नगर सरकार के अस्थिर दौर में 15 में से 12 पार्षदों की यह मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकले जा रहे हे ।
