- सागर जिले के देवरी चौधरी गांव में दलित युवक की हत्या से तनाव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित परिवार से मिले.
सागर: 3 दिन पहले सागर जिले के रहली थाना के देवरी चौधरी गांव में जमीनी विवाद में दलित युवक की हत्या के बाद अब सियासत भी गर्मा गई है. मंगलवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मृतक ओंकार अहिरवार के परिजनों से मुलाकात करने देवरी चौधरी गांव पहुंचे. उन्होंने प्रशासन और पुलिस पर जमकर निशाना साधा. जीतू पटवारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी. साथ ही सरकार को कड़ी चेतावनी भी दी.
जीतू पटवारी ने पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
मीडिया से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा “यदि पुलिस ने समय पर जिम्मेदारी निभाई होती, तो ये घटना रोकी जा सकती थी. मध्य प्रदेश में क्या दलित होना अपराध है. दलित समाज पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं. दलितों को गाजर-मूली की तरह काटा जा रहा है. लगातार हो रही घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्त कदम क्यों नहीं उठाते. आखिर ये कैसी सरकार है.”
हत्या के मामले में 5 में से 4 आरोपी गिरफ्तार
मामले के अनुसार रहली थाना के देवरी चौधरी गांव में दलित युवक की 5 लोगों ने मिलकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव की हालत बन गए. पीड़ित परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं हुए. उनकी मांग थी आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए. बवाल बढ़ता देख पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया और 4 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया.
पीड़ित परिजनों को दिया न्याय दिलाने का भरोसा
रविवार को जब मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार नहीं थे तो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फोन पर बात कर न्याय का भरोसा दिलाया था, तब जाकर करीब 36 घंटे बाद मृतक का अंतिम संस्कार हो पाया था. इस मामले में मंगलवार को जीतू पटवारी देवरी चौधरी गांव पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और न्याय का भरोसा दिलाया.
डीजीपी से मिलकर करूंगा शिकायत
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री से सागर एसपी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा “मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सागर में जंगल राज चल रहा है. सागर में आए दिन हत्या हो रही है. पुलिस से मूकदर्शक बनी हुई है. इस मामले में वह डीजीपी से मुलाकात करेंगे और प्रदेश में लगातार बढ़ रहे दलितों पर अत्याचार को लेकर कांग्रेस आवाज उठाएगी.”