जिला बैतूल
सूने घर का ताला तोड़कर 25 हजार नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी
रिपोर्टर अविनाश तायवाड़े
मुलताई। नगर के राजीव गांधी वार्ड में अज्ञात चोरों द्वारा सुने घर का ताला तोड़कर 25 हजार रुपए नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चोरी किए जाने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। प्रार्थिया लक्ष्मी पति लाहनू दौड़के 48 वर्ष निवासी बिरुल बाजार रोड गौ शाला के सामने ने बताया कि सोमवार रात को घर का ताला बंद कर रिश्तेदारी में गई थी। वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। जिसके बाद देखा तो घर में रखे 25 हजार रुपए नगद तथा 1 जोड़ी चांदी की पायल, सोने का मुखड़ा, सोने के टॉप तथा मंगलसूत्र अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 331;2, 305 ए बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।