जिले में सेवा निवृत्त शासकीय कर्मचारियों की लंबित पेंशन प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष पेंशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 10 और 11 सितम्बर 2025 को जिला पेंशन कार्यालय डिंडारी में आयोजित होगा। शिविर में उन सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा जिनकी पेंशन प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 तक लंबित है। शिविर में उपस्थित होकर पात्र अधिकारी, कर्मचारी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे। संबंधित सभी विभाग प्रमुखों एवं आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने विभागों से जुड़े लंबित प्रकरणों की जानकारी शिविर में प्रस्तुत कर पेंशन वितरण की प्रक्रिया समय पर पूर्ण कराएं।
रिपोर्ट लीलाराम साहू डिंडोरी